मुंबई। बिग बॉस फेम देश की चर्चित रागिनी डांसर सपना चौधरी ने बहुत ही कम समय में दुनिया में अपनी पहचान बनाईं है। सोशल मीडिया पर ना सिर्फ सपना के डांस मूव्मेंट बल्कि उनके गाने भी खूब पसंद किए जाते हैं।
उनके चाहने वाले की लिस्ट भी बढ़ती जा रही है। ऐसे में सपना चौधरी के फैंस उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें जानने को भी उत्सुक रहते हैं, खासकर उनकी लव लाइफ को लेकर हर कोई जानना चाहता है कि सपना की जिदंगी में क्या कोई ऐसा इंसान भी हैं जिसे वो डेट कर रही या जिसके साथ वो जिदंगी बिताने का सपना देखती है।
तो फैंस की इस बात उत्सुकता को खत्म करते हुए बता दें कि सपना चौधरी भी जल्द ही अपनी गृहस्थी बसाने जा रही हैं। सपना की शादी हरियाणी के गबरु से तय हुई है लेकिन अभी तक सपना ने होने वाले पति की पहचान गुमनाम हैं क्योंकि अभी तक उनके होने वाले पति का नाम सामने नहीं आया है। मगर सूत्रों की मानें तो उनकी शादी तय हो चुकी है, हालांकि सपना चौधरी की तरफ से इस बात को लेकर कोई पुष्टि नहीं हुई है। मगर एक कार्यक्रम में सपना ने कहा था कि वो शादी-वादी नहीं करेंगी।
Represent by Balram G