संतकबीरनगर

सदर विधायक की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक : विभागाध्यक्ष लाभार्थीपरक/कल्याणकारी योजनाओं की सूची जनप्रतिनिधियों से विचार विमर्श करने के पश्चात ही फाइल करें-:सीडीओ

संतकबीरनगर। उ0प्र0 सरकार के 100 दिन पूरे होने पर  विधायक सदर अंकुर राज तिवारी की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्र की उपस्थिति में जनपद के 100 दिन में सरकार द्वारा दी जाने वाली लाभार्थीपरक/कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा कर फीड बैक प्राप्त किया गया। सदर विधायक अंकुर राज तिवारी द्वारा समीक्षा बैठक में बताया गया कि केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा जो भी लाभार्थीपरक योजनाएं जनपद के विकास के लिए संचालित की जा रही है सभी सम्बंधित विभाग अक्षरः पूरी पारदर्शिता के साथ पात्र व्यक्तियों तक सीधे पहुचाये, यदि कही भी किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप सब हमें अवगत कराये, हम शासन स्तर से वार्ता कर उसको पूर्ण करायेगें।

सदर विधायक द्वारा सभी सम्बंधित अधिकारियों से फीड बैक प्राप्त कर सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि आप सब अपने-अपने विभाग के माध्यम से सभी पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करें। मा0 विधायक द्वारा शिक्षा विभाग, विद्युत विभाग, समाज कल्याण विभाग, अल्पसंख्ययक विभाग, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, कन्या सुमंगला योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व बन्दना योजना, राष्ट्रीय पोषण मिशन, राज्य ग्रामीण आजिविका मिशन, निराश्रित महिला पेशन योजना, दिव्यांगजन पेशन योजना, आदि सम्बंधित विभाग की योजनाओं की समीक्षा किया । सदर विधायक जी द्वारा बैठक में सुझाव दिया गया कि प्रत्येक विभाग में कोई न कोई मीडिएटर होता है ये नही होना चाहिए। मा0 विधायक ने कहा कि किसी भी विभाग में कोई मध्यस्थता नही होना चाहिए आप सब स्वयं लाभार्थियों से मिल कर पात्र व्यक्तियों तक एवं समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुचाये।

Advertisement

उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि न्याय पंचायतवार कैम्प लगा कर योजनाओं की जानकारी दे कर पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करें तथा किसी के दवाव में आकर आप कतई गलत काम न करें। उन्होंने कहा कि समस्त विभाग कैम्प लगा कर योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुॅचाये। मा0 विधायक ने कहा कि जनता को शासन/प्रशासन से जोड़ने का कार्य जनप्रतिनियिों द्वारा किया जाता है। उन्होंने सभी विभागध्यक्षों को निर्देशित किया कि केन्द्र/राज्य सरकार की योजनाओं की कोई लाभार्थीपरक सूची आप लोग बनाते है तो जनप्रतिनिधियों से विचार विमर्श करने के पश्चात ही सूची फाइनल करे।

Advertisement

उन्होंने कहा कि केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा जो लाभकारी योजना चलाई जा रही है प्रत्येक दशा में आप सब उन योजनाओं को पात्र व्यक्तियों तक पहुचाये। यदि आप सब को शासन स्तर पर कोई परेशानी आती है तो निसंकोच आप सब हमें अवगत कराकर उसका निराकरण कराये। सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने सभी अधिकारियों को आश्वस्त किया कि आप सब सूची बनाये और सरकार द्वारा दिया गया बजट के साथ-साथ हमारा भी सहयोग रहेगा कि कोई भी पात्र व्यक्ति लाभ से वंछित न होने पाये। सदर विधायक अंकुर राज तिवारी द्वारा समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जनपद में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाये। इसी क्रम में आगामी 14 जुलाई 2022 से श्रावण मेला का शुभारम्भ हो रहा है।

उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि तामेश्वार नाथ धाम में प्रत्येक सोमवार को जलाभिषेक होगा जहॉ पर साफ-सफाई कि विशेष व्यवस्था रहनी चाहिए। उन्होंने अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया कि श्रावण मास मेला को दृष्टिगत रखते हुए तामेश्वर नाथ धाम सहित जनपद के समस्त शिवालयों में विद्युतापूर्ति जारी रहे।इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी सुदामा प्रसाद, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी वी0पी0 पाण्डेय, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत राजकुमार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक मनमोहन शर्मा, उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी डा0 श्वेता त्रिपाठी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी संजय यादव, अधि0 अभियन्त जल निगम, श्रम प्रवर्तन अधिकारी मो0 अब्बास, जिला उद्यान अधिकारी, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी सुनीता, जिला कार्यक्रम अधिकारी विजयश्री, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित विभिन्न विभागो के विभागाध्यक्ष आदि उपस्थित रहे।

Advertisement

Related posts

अब हेल्‍थ एण्‍ड वेलनेस सेण्‍टर्स पर भी अन्‍तरा व छाया की सुविधा

Sayeed Pathan

वार्ड नम्बर 5 से भाजपा सभासद प्रत्याशी जितेंद्र गुप्ता ने किया जन संपर्क, मांगा जन सहयोग

Sayeed Pathan

सावधान:: बच्चों में फैल रहा है टोमेटो फ्लू, अगर ऐसा लक्षण दिखे तो चिकित्सक से तुरंत मिलें: सीएमओ

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!