स्वास्थ्यसंतकबीरनगर

विश्‍व जनसंख्‍या दिवस पर निकाली गई रैली, 94 हेल्‍थ एण्‍ड वेलनेस सेंटर पर दिया गया परिवार नियोजन परामर्श

  • 94 हेल्‍थ एण्‍ड वेलनेस सेंटर पर मनाया गया परिवार नियोजन परामर्श दिवस
  • लोगों को बताया कि छोटा परिवार है स्‍वास्‍थ्‍य व तरक्‍की का आधार

संतकबीरनगर, । विश्व जनसंख्‍या दिवस सोमवार को जिले के स्वास्थ्य केंद्रों और खासतौर पर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स पर परिवार नियोजन परामर्श दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर जिला अस्पताल समेत सभी प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, स्वास्थ्य उप केन्द्रों और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार को सीमित रखने और दो बच्चों के जन्म में पर्याप्त अंतर रखने के बारे में दम्पति को जागरूक किया गया। इसके अलावा जनजागरूकता रैली निकालकर समुदाय को छोटे परिवार के बड़े फायदे के बारे में सन्देश दिया गया। केन्द्रों पर स्टाल लगाकर लोगों को परिवार नियोजन के साधनों के बारे में जानकारी दी गयी और इन्हें अपनाने के बारे में प्रेरित किया गया।

Advertisement

मुख्‍य चिकित्‍साधिकारी डॉ अनिरुद्ध सिंह के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान डिस्ट्रिक्‍ट कम्‍यूनिटी प्रोजेक्‍ट मैनेजर संजीव सिंह ने वर्चुअल संवाद के लिए प्रदेश द्वारा चयनित कांटडिहेस हेल्‍थ एण्‍ड वेलनेस सेंटर पर मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित आशा कार्यकर्ताओं व लाभार्थियों को सम्‍बोधित करते हुए कहा कि विकास के उपलब्ध संसाधनों का समुचित वितरण और बढ़ती जनसँख्या दर के बीच संतुलन कायम करने के उद्देश्य से आज सबसे अधिक जरूरत जनसँख्या स्थिरीकरण की है। परिवार को सीमित रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग के पास बास्केट ऑफ़ च्वाइस का विकल्प मौजूद है, जिसमें स्थायी और अस्थायी साधनों को शामिल किया गया है। इन अस्थायी साधनों में से अपनी पसंद का साधन चुनकर शादी के दो साल बाद ही बच्चे के जन्म की योजना बना सकते हैं। दो बच्चों के जन्म में कम से कम तीन साल का अंतर भी रख सकते हैं। दो बच्चों के जन्म में पर्याप्त अंतर रखना मां और बच्चे दोनों की बेहतर सेहत के लिए बहुत जरूरी है। जब परिवार पूरा हो जाए तो स्थायी साधन के रूप में नसबंदी का विकल्प चुन सकते हैं ।

Advertisement

डीपीएम विनीत श्रीवास्‍तव ने कहा कि समुदाय में परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता लाने के लिए फ्रंट लाइन कार्यकर्ताओं के माध्यम से दो चरणों में परिवार नियोजन पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसके पहले चरण में 27 जून से 10 जुलाई तक दम्पति सम्पर्क पखवाड़ा मनाया गया, जिसके तहत लक्षित दम्पति को चिन्हित कर परिवार नियोजन साधनों को अपनाने के प्रति प्रेरित किया गया।

अगला चरण जनसँख्या स्थिरता पखवाड़ा का आज से शुरू हो रहा है जो 30 जुलाई तक चलेगा । इसके तहत लक्षित दम्पति को सेवा प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन के बारे में किशोर-किशोरियों को भी जागरूक करने की जरूरत है ताकि भविष्य में वह सही समय पर सही कदम उठाने के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर सकें।

Advertisement

इस दौरान सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र सांथा, बेलहरकला व सेमरियांवा में विश्‍व जनसंख्‍या दिवस की रैली भी निकाली गयी। कार्यक्रम के दौरान हैसर ब्‍लाक के औराडाड़ हेल्‍थ एण्‍ड वेलनेस सेंटर पर जिला लाजिस्टिक मैनेजर इम्तियाज अहमद, सीएचओ प्रियंका गुप्‍ता, बीपीएम अशोक कुमार, बीसीपीएम दीपक अवस्‍थी तथा हेल्‍थ एण्‍ड वेलनेस सेण्‍टर कांट डिहेस में सीएचओ आशुतोष के साथ बीपीएम राजेश पाण्‍डेय, बीसीपीएम नन्दिनी राय, आशा कार्यकर्ता किरनपरी, इन्‍द्रावती, सरोज, शोभा, अंजू, सुशील समेत अन्‍य लोग उपस्थित रहे।

Advertisement

 

मुख्‍यमन्‍त्री के वर्चुअल संवाद से जुड़े अधिकारीगण

Advertisement

जिला कार्यक्रम प्रबन्‍धक विनीत श्रीवास्‍तव ने बताया की मुख्यमंत्री ने विश्व जनसंख्या दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से संवाद किया गया। इसमें 94 हेल्‍थ एण्‍ड वेलनेस सेंटर पर जिले के अधिकारियों के साथ-साथ सभी एचडब्ल्यूसी के सीएचओ भी जुड़े रहे।

Advertisement

केन्‍द्र पर आए दम्‍पतियों को दिया उपहार

इस कार्यक्रम के दौरान खलीलाबाद ब्‍लाक के कोल्‍हुआ हेल्‍थ एण्‍ड वेलनेस सेण्‍टर में सीएचओ पुनीता ने आए हुए दम्‍पतियों को गिफ्ट हैम्‍पर भी प्रदान किए। हेल्‍थ एण्‍ड वेलनेस सेंटर गड़सरपार में सास, बहू – बेटा सम्मेलन का आयोजन किया गया।

Advertisement

लाभार्थियों ने ली परिवार नियोजन की सेवाएं

Advertisement

कांटडिहेस केन्‍द्र पर रायपुर छपिया की सरोज ने अन्‍तरा इंजेक्‍शन लगवाया। उन्‍होने कहा कि बच्‍चों में अन्‍तर रखने के लिए अन्‍तरा इंजेक्‍शन की सेवाएं वह आशा कार्यकर्ता की सलाह पर ले रही हैं। वहीं लाभार्थी पूजा, पूनम, रीमा प्रजापति ने अस्‍थायी गर्भनिरोधक छाया गोली अपनायी। पूजा ने कहा कि छाया गोली का कोई दुष्‍प्रभाव नहीं है। इसीलिए हम इसे लेते हैं।

Advertisement

Related posts

यूपी माध्यमिक शिक्षक संघ का ऐलान::8 सितम्बर को कलमबंद हड़ताल पर रहेंगे माध्यमिक शिक्षक, ये है खास वजह

Sayeed Pathan

बच्चों द्वारा तीन ब्लॉकों में,मिशन इंद्रधनुष 2 की,गई शुरुआत

Sayeed Pathan

असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों एवं मज़दूरों के हितार्थ, विधिक जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!