कृषि/Agriculture

खेतों में खरपतवार से 40 प्रतिष्ठित तक प्रभावित होती है मूंगफली की खेती, जानिए खरपतवार नियंत्रण के आसान तरीक़े

संत कबीर नगर । कृषि विज्ञान केन्द्र बगही संत कबीर नगर के वैज्ञानिक(कृषि प्रसार) राघवेन्द्र विक्रम सिंह ने धनघटा तहसील क्षेत्र में कृषक भाईयों को मूंगफली की खेती में पैदावार बढाने एवं खरपतवार नियत्रंण सम्बंधी जानकारी देते हुए बताया कि मूगंफली की खेती में खरपतवार का नियंत्रण ना किया जाए तो इससे पैदावार 35 से 40 प्रतिशत प्रभावित होती है।

Advertisement

उन्होंने बताया कि खेत में खरपतवार नियंत्रण दो तरह से किया जा सकता है, पहला कि खेत की निराई गुड़ाई कर के फसल में खरपतवार का नियंत्रण किया जा सकता है जिसमें काफी श्रम एवं समय लगता है जिससे यह काफी खर्चीला होता है और दूसरा आसान तरीका यह है कि खरपतवारनाशी रसायनो के प्रयोग द्वारा नियंत्रित किया जा सकता है, जिसमें भी दो स्तर पर इस करते हैं पहला यह है कि बुवाई के 24 से 72 घंटे के अंदर पेंडामैथिलीन 30 प्रतिशत EC का 3.3 लीटर प्रति हेक्टेयर की दर से 500 से 700 लीटर पानी में घोल बना कर छिड़काव करते हैं जिससे खरपतवार जमने नहीं पाते है।

दूसरे यदि इस प्रक्रिया को किसान भाई नहीं कर पाए हैं तो बुवाई के 30 से 35 दिन बाद फसल में नमी की अवस्था में (Emazathapyr) एमेजाथापर 10% SL.250ML प्रति एकड़ की दर से 125 लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करने से खरपतवार का नियंत्रण हो जाता है खरपतवार नियंत्रण के उपरांत खेत की गुड़ाई करके 2 किलोग्राम प्रति एकड़ की दर से उसमें बोरान की बुवाई नालियों में करने से फसल काफी अच्छी होती है फलियां चमकदार एवं दाने अच्छे बनते हैं तथा पैदावार अच्छी मिलती है।

Advertisement

Related posts

डीएम की नई पहल के क्रम में, धान क्रय केन्द्र पर प्रथम आवक किसान भाई को, माल्यार्पण एवं मिठाई खिलाकर किया गया स्वागत

Sayeed Pathan

संतकबीरनगर : उर्वरक संबधित किसी भी समस्या के समाधान के लिए कंट्रोल रूम स्थापित, इस नम्बर करें शिकायत होगा समाधान

Sayeed Pathan

यूपी के कृषि मंत्री के अनुरोध पर कृषि मंत्री भारत सरकार ने रबी सीजन हेतु डीएपी का कुल आवंटन 17.08 लाख मी.टन किया

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!