संत कबीर नगर । जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश के क्रम में जिला कृषि अधिकारी पी0सी0 विश्वकर्मा ने जनपद के किसान भाईयों को सूचनार्थ अवगत कराया है कि जनपद में किसान भाईयों की उर्वरक से सम्बंधित किसी भी समस्या के त्वरित समाधान हेतु कार्यालय जिला कृषि अधिकारी संत कबीर नगर विकास भवन में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसका नम्बर 7839882274 है। उन्होंने बताया कि किसान भाई उर्वरक की उपलब्धता की जानकारी, उर्वरक मूल्य की जानकारी , विक्रेता द्वारा निर्धारित मूल्य पर उर्वरक की विक्री नही करने, उर्वरक क्रय की रसीद नही देने अथवा उर्वरक सम्बंधित अन्य किसी भी शिकायत/जानकारी आदि के बारे में कन्ट्रोल रूम नम्बर पर फोन करके प्राप्त कर सकते है। किसान भाईयों की किसी भी शिकायत का त्वरित ढंग से समाधान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कन्ट्रोल रूम नम्बर पर किसान भाई प्रातः 8 बजे से सायं 08 बजे तक सम्पर्क कर उर्वरक से सम्बंधित कोई भी जानकारी अथवा शिकायत प्राप्त/दर्ज करवा सकते है।
संतकबीरनगर : उर्वरक संबधित किसी भी समस्या के समाधान के लिए कंट्रोल रूम स्थापित, इस नम्बर करें शिकायत होगा समाधान
Advertisement