संतकबीरनगर

डीएम व एसपी ने सम्भावित बाढ़ के दृष्टिगत बंधों/निर्माण कार्यो का किया स्थलीय निरीक्षण

संत कबीर नगर । जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार द्वारा संयुक्त रुप से बरसात के मौसम मे सम्भावित  बाढ़ से निपटने के लिए जनपद में घाघरा नदी के वाये तट पर निर्मित मदरहा-बेहराडाड़ी तटबंध पर चल रही नवीन बाढ़ परियोजनाओं एवं कटान स्थल तुर्कवलिया का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने परियोजना के समस्त कार्यो को यथाशीघ्र पूर्ण कर लिये जाने का निर्देश दिया।

Advertisement

निरीक्षण के दौरान बाढ़ से बचाव की तैयारियों एवं अब तक किये गये निर्माण कार्यो आदि के बारे में सहायक अभियन्ता ड्रनेज खण्ड-2 से जानकारी प्राप्त करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सम्भावित बाढ को देखते हुए क्षतिग्रस्त तटबंधो की मरम्मत आदि का कार्य पूर्ण करा लिया जाए तथा समय-समय पर विभागीय अधिकारियों द्वारा अनिवार्य रूप से निगरानी की जाती रहे। उन्होंने कहा कि तटबंधो की सुरक्षा/निर्माण कार्यो में किसी भी प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर सम्बंधित अधिकारी/ठेकेदार के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बाढ़ प्रबन्धन के संबंध में विभागीय अधिकारियों को बाढ़ से निपटने के लिए अपनी कार्य योजना को समय से पूर्ण करने का निर्देश दिया।

Advertisement

अधिकारीद्वय ने स्थलीय निरीक्षण के दौरान बंधो के अतिसंवेदनशील तथा संवेदनशील स्थानों के बारे में जानकारी लेते हुए बाढ़ से बचाव के लिए बाढ से बचाव के लिए विभिन्न बिन्दुओं पर सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी धनघटा रवीन्द्र कुमार, तहसीलदार धनघटा, अधिशाषी अभियन्ता ड्रनेज खण्ड-02 अजय कुमार, सहायक अभियन्ता सतीश चन्द्र, अर्चना गुप्ता, मनोज कुमार सिंह, तेज बहादुर सिंह, राजेश कुमार, एवं मो0 आरिफ अंसारी अवर अभियन्तागण सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित रहें।

Advertisement

Related posts

पंजीकृत अभियोगों के विवेचना निस्तारण में जनपद संतकबीरनगर को पूरे प्रदेश मे मिला 6वां स्थान

Sayeed Pathan

डीएम ने कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालयों/पटलों का किया निरीक्षण, संबंधित को दिया ये सख्त निर्देश

Sayeed Pathan

जिलाधिकारी ने छात्राओं को रोचक जानकारी देकर बढ़ाया हौसला,कहा जीवन में मिलने वाले संघर्षों से घबड़ाएं नहीं, डट कर करें सामना

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!