Advertisement
टॉप न्यूज़दिल्ली एन सी आर

दिल्ली के मुस्तफाबाद में ढह गई तीन मंजिला इमारत , एक की मौत तीन घायल

नई दिल्ली । दिल्ली के मुस्तफाबाद में एक तीन मंजिला इमारत ढह गई और इस घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। मुस्तफाबाद स्थित बाबू नगर चने वाली गली में 3 मंजिला इमारत के ऊपर बनी दो मंजिल एकाएक ढह गई। इस घटना में 3 लोग घायल भी हो गए। वहीं आनन-फानन में पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

दिल्ली दमकल विभाग सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने घटना की जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि बाबू नगर के चने वाली गली में सुबह करीब 5 बजे एक घर ढह गया। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची और राहत और बचाव कार्य में जुट गईं। 4 लोगों को निकाला गया और उन्हें अस्पताल भेजा गया।

Advertisement

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि मलबे में दबे सुफियान को मुश्किल से बाहर निकाला गया था और उसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल में उसकी मृत्यु हो गई। वहीं 45 वर्षीय सुलेमान, 40 वर्षीय सुलेमान की पत्नी शबनम, 22 वर्षीय शबनूर, 20 वर्षीय लाबिया, 17 वर्षीय फैजान और 15 वर्षीय अर्शियान को रेस्क्यू किया गया। घटना के बाद वहां पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन की मदद की, जिससे प्रशासन ने राहत व बचाव कार्य जल्द ही पूरा कर लिया।

Advertisement

Related posts

20 जून को शुरू होगी प्रवासी मज़दूरों के लिए केंद्र सरकार की नई योजना, 116 जिलों में मिलेगा रोज़गार

Sayeed Pathan

केंद्र सरकार ने रबी फसल की एमएसपी को लेकर किया ये बड़ा ऐलान

Sayeed Pathan

लॉकडाउन 5.0:देश में 30 जून तक बढ़ाया गया लॉकडाउन,नई गाइडलाइंस जारी

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!