अन्य

बीएसए संतकबीरनगर ने विद्यालय निरीक्षण कर, हर घर तिरंगा के लिए शिक्षक/शिक्षिकाओं तथा बच्चों को किया जागरूक

  • बीएसए द्वारा विभिन्न विद्यालयों का किया गया औचक निरीक्षण।
  • बीएसए ने शिक्षक/शिक्षिकाओं व छात्र-छात्राओं को अपने घरों पर तिरंगा फहराने एवं अन्य को भी प्रेरित करने की किया अपील।

संत कबीर नगर । ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ के क्रम में ‘‘हर घर तिरंगा’’ सप्ताह 11 अगस्त से 17 अगस्त 2022 तक मनाये जाने एवं जन जागरूकता हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी द्वारा प्राथमिक विद्यालय ऊड़सरा, पडौखर तथा परसवा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बच्चो के पठन-पाठन के विषय में जानकारी लेने के पश्चात उपस्थिति पंजीका का अवलोकन किया। तत्पश्चात विद्यालय परिसर में साफ-सफाई, शौचालय, पेयजल एवं मिड-डे-मिल आदि का निरीक्षण किया।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा उक्त विद्यालयों में उपस्थित शिक्षक/शिक्षिकाओं व छात्र-छात्राओं से आजादी का अमृत महोत्सव के क्रम में 11 अगस्त से 17 अगस्त 2022 तक मनाये जा रहे तिरंगा सप्ताह के विषय में अवगत कराया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को निर्देशित किया कि आप सब लोग 11 अगस्त से 17 अगस्त 2022 तिरंगा सप्ताह के अन्तर्गत स्वयं आप अपने घर पर तिरंगा फहराये और लोगो को घर पर तिरंगा फहराये जाने हेतु प्रेरित भी करें।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक नीता मौर्या, शिक्षिका प्रिया पटेल, शिक्षा मित्र शर्मिला चौधरी आदि उपस्थित रहे।

Advertisement

Related posts

रिलायंस जियो का शानदार ऑफर,141 ₹ में मिल रहा है Jio Phon 2

Sayeed Pathan

गोवंश आश्रय पर गौवंशो के स्वास्थ्य,चारा एवं प्रबंधन हेतु, पशु चिकित्सा अधिकारी को,,नोडल अधिकारी ने दिये ये निर्देश

Sayeed Pathan

क्या हालात को भांपने में चूक गई मोदी सरकार ?

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!