महादेवा, बस्ती: अमृत महोत्सव अभियान के तहत विकास खंण्ड बनकटी के एस.डी.एस. इंटर कॉलेज, नगर पंचायत क्षेत्र पंखबरी कलाम नगर वार्ड नंबर 14 के पंखोंबारी इकरा पब्लिक स्कूल और रियासत इंटर कालेज तथा बनकटी नगर पंचायत के चेयरमैन श्वेतकला के नेतृत्व में नगर पंचायत बनकटी के जिम्मेदार एकजुट होकरके तथा अलग-अलग सभी विद्यालय के बच्चों द्वारा अलग-अलग स्थानों पर महादेवा, बनकटी, बनकटी बाजार, देइसॉंड आदि कइ स्थान में भव्य शोभा यात्रा निकाला गया
विकासखंड बनकटी के नगर पंचायत चेयरमैन श्वेतकला ने भी ब्रास बैंड व्हाट डीजे बजाने के साथ-साथ देशभक्ति के नारे लगाते हुए रैली हरी झंडी दिखाकर तिरंगा विशाल यात्रा रैली की शुभारंभ किए ।
इस रैली में विद्यार्थियों द्वारा बैंण्ड – बाजे के साथ – साथ खूब देशभक्ति नारे लगाए गयें। रैली को थाना प्रभारी लालगंज दिलीप कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किये । बच्चों को इस जोश के साथ लंबी कतार में निकलता देख महादेवा के दुकानदारों एवं बाजार वासियों ने रैली का जगह-जगह उत्साहवर्धन एवं स्वागत किया । विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों द्वारा 15 अगस्त से पहले अपने घर पर तिरंगा झंडा फहराने के लिए प्रेरित किया गया।
लालगंज थाना अध्यक्ष दिलीप सिंह के संरक्षण में एंव महादेवा पुलिस चौकी प्रभारी मयफोर्स के साथ तैनात होकर तिरंगा प्रभात रैली को संपूर्ण कराए।