- समस्त देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ की हार्दिक बधाई और अनन्त शुभकामनाएं
खलीलाबाद,संतकबीरनगर। मौलाना आज़ाद इंटर कॉलेज,खलीलाबाद, संत कबीर नगर में स्वतंत्रता दिवस बहुत ही आकर्षक ढंग से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रबंधक प्रतिनिधि श्री इल्तिफ़ातुर्रहमान बेग साहब ने झंडा फहराया। उसके उपरांत प्रधानाचार्य यूनुस अख्तर खान ने संकल्प दिलाया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य यूनुस अख्तर खान ने अंग्रेजों की गुलामी से देश को आज़ाद करने वाले वीर सपूतों के बलिदान को याद करते हुए उनकी मुख्य भूमिका को छात्र-छात्राओं को बताया। अंत में अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान राष्ट्रीय गीत प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता करायी गयी। उक्त प्रतियोगिताओं का मूल्यांकन गिरिजानन्द यादव,जय प्रकाश, अब्दुल मुद्दस्सिर खान ने किया। अध्यापक शोएब अहमद सिद्दीकी* ने स्वतंत्रता दिवस के बारे में छात्र-छात्राओं को बताया।
कार्यक्रम का संचालन मो0 उमर सिद्दीकी ने किया। इस अवसर पर अतिकुल्लाह खां, मोहिबुल्लाह खां,विजय यादव,रीता द्विवेदी, कमालुद्दीन, अब्दुल हक़ खान, विवेकानंद यादव, कलीमुल्लाह प्रथम, मो0 मोइज अंसारी, क़ाज़ी साकिब रहमान, मो0 अकील, नदीम अहमद खां,कलीमुलाह द्वितीय, धर्मेंद्र प्रताप यादव,सदरे आलम,फ़ुजैल अख्तर खान आदि समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे।