बखिरा संतकबीरनगर । बड़ी विडम्बना है इस देश का ….. जहां पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव और 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहा है। और नगर पंचायत बाघ नगर उर्फ बखिरा के सभी सरकारी व गैर सरकारी ध्वजारोहन करके एक दूसरे का मुंह मीठा कर रहे है किन्तु यूनियन बैंक ( आंध्रा बैंक ) मेडरापार बखिरा ब्रांच पर ना तो कोई अधिकारी या कर्मचारी आया और ना ही राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और न ही किसी प्रकार का कोई कार्यक्रम किया गया। ऐसा क्यों हुआ…. क्या कोई समझा सकता है। इसके जिम्मेदार कहा गए। माननीय मुख्यमंत्री के आदेश का पालन क्यों नही किया।
एक दैनिक अखबार के पेज 21पर साफ लिखा है कि सारे सरकारी अर्द्ध सरकारी निजी एवम स्कूल कालेज खुले रहेंगे।
दिनांक 15/08/2022
विकास निषाद की रिपोर्ट
Advertisement