संतकबीरनगर

कोहरियावां में असत्य पर सत्य की जीत: एक वोट से जितने वाले प्रधान प्रत्याशी, दुबारा मतगणना में सात वोटों से विजयी घोषित

संतकबीरनगर । विश्वास की एक परम्परा ईमानदार लोगों में आदि से चली आ रही है,कि झूठ की हमेशा हार होती है,और सत्य की जीत, यही परम्परा गुरुवार दिनांक 25-08 2022 को उस समय देखने और सुनने को मिली जब एक हारा हुआ प्रधान जीते हुए प्रधान पर ये आरोप लगाया था कि ये बेईमानी से प्रधानी जीती है,लेकिन आज वोटों की रिकाउंटिंग हुई और पराजित प्रधान द्वारा लगाए गए आरोप निराधार पाए गए और एक मत से जीते हुए प्रधान की 7 वोटों के अंतर की जीत ने सत्य की जीत पर मोहर लगा दी ।

Advertisement

मामला जिले के विकासखंड सेमरियावां के ग्राम सभा कोहरियावां का है जहां 2022 में हुए प्रधानी चुनाव में रहमतुल्लाह 1 मतों से जीत हासिल की थी जिसे इनके प्रतिद्वंदी अजीजुल्लाह ने यह आरोप लगाते हुए चैलेंज किया था की जीते हुए प्रत्याशी रहमतुल्लाह द्वारा बेईमानी की गई है साथ ही हारे हुए प्रत्याशी ने वोटों की गिनती करने वाले जिम्मेदारों पर भी सवाल उठाए थे कुछ दिनों बाद हारे हुए प्रधान प्रत्याशी ने एक एलक्शन पिटीशन दाखिल किया था की कोहरियावां की मतगणना में धांधली हुई है,जिसे देखते हुए दुबारा मतगणना कराने की आवश्यकता है। जिसे संज्ञान में लेते हुए उप जिलाधिकारी खलीलाबाद ने उक्त ग्राम सभा की मतगणना दोबारा करने के आदेश दिए जिस के क्रम में गुरुवार दिनांक 25-8 -2022 को खलीलाबाद तहसील में दोबारा मतगणना की गई जिसमें हारे हुए प्रत्याशी के वैध मतो में से 06 मत अवैध घोषित किए गए। इस प्रकार जो प्रत्याशी 01 मत से विजई हुए थे उन्हें दोबारा मतगणना में 7 मतों से विजय घोषित किया गया।
इनकी जीत पर जहां ग्राम वासियों और परिवार जनों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी वही प्रत्याशी प्रतिनिधि अनीस अहमद तहसील परिसर में भाउक हो गए और उनकी आंखों से आंसू रुकने के नाम नहीं ले रहे थे, श्री अनीस ने कहा मेरे ऊपर लगे हुए कलंक आज धूल गए मैं सभी अधिकारियों और मीडिया बंधुओं का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने मेरी ईमानदारी को समझा और इमानदारी से दुबारा मतगणना करके साबित कर दिया कि सत्य हार नहीं सकता, हमेशा सत्य की जीत होती है ।

सिविल बार एसोसिएशन संतकबीरनगर के महामंत्री एडवोकेट राकेश जी मिश्रा ने बताया कि अजीजुल्लाह को मतगणना में 403 मत मिले थे जिसमें से इस बार 6 मत अवैध घोषित किए गए,इस प्रकार इन्हें 397 मत मिले और
जीते हुए प्रधान प्रत्याशी रहमतुल्लाह को 404 मत मिले है जो 7 मतों से विजयी घोषित किये गए , यह साबित होता है कि सत्य कभी हारता नहीं, सत्य की हमेशा जीत होती है ।

Advertisement

Related posts

कोरोना एलर्ट- बाहर से आने लोगों की होगी जांच, रिपोर्ट आने तक घरों में रहेंगे कोरेन्टीन-:डीएम का शख्त निर्देश

Sayeed Pathan

विटामिन ए सम्पूर्णन कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ,18 जनवरी तक 2 लाख 13 हजार बच्चों को पिलाई जाएगी विटामिन ए की खुराक

Sayeed Pathan

सेमरियावां ब्लॉक के ग्राम सभा बिगरा अव्वल के प्रधान प्रतिनिधि एज़ाज़ अहमद, गरीब जनता को पांच वर्षों तक फ्री में देंगे अनाज !

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!