संतकबीरनगर

ख़लीलाबाद वार्ड नं 24 का विकास करना ही मेरा लक्ष्य – श्रीमती अर्चना

संतकबीरनगर। नगर पालिका परिषद ख़लीलाबाद के वार्ड नं 24 मड़या-मिश्रौलिया के सभासद प्रत्याशी श्रीमती अर्चना पत्नी बाबुल श्रीवास्तव ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान वार्ड की जनता ने बताया कि इस वार्ड में अभी तक जो लोग जीते वह हम लोगो की समस्यों को दरकिनार करते हुए सिर्फ अपना ही विकास किया। जिसके कारण हम मुहल्ले वासी इस बार मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया था। इस बात की जानकारी मिलते ही मुहल्ले वासियो के बीच वार्ड नं 24 की सभासद प्रत्याशी श्रीमती अर्चना ने कहा कि बीती हुई बातों को भुलाते हुए कहा कि आइए एक बार नए सबेरा के साथ हम लोग विकास कैसे होगा इस पर चर्चा करें। और मैं वादा करती हूं कि चुनाव जीतने के बाद सबसे पहले हमारी प्राथमिकता क्षेत्र का विकास कराना ही हमारा उद्देश्य होगा।
इस बात को लेकर वार्ड नं 24 के जनता ने श्रीमती अर्चना का स्वागत करते हुए समर्थन करने की लोगो से अपील की

इस मौके पर मुख्य रूप से उपेंद्र मणि त्रिपाठी, लकी श्रीवास्तव, सुशांत श्रीवास्तव, संजय, रामकेश ,रामकृष्ण, सर्वेश त्रिपाठी, दिलीप श्रीवास्तव, रमेश चौरसिया, इजहार अली, मन्नू देवी, सेतु बहु, संकर बेलदार, राम दौड़ यादव, लखन यादव, प्रदीप, सोम, घनश्याम, सुभाष , दिलीप, कक्कू बाबा, मधुरिमा, गुंनु, प्रिंस श्रीवास्तव, प्राची , सुनील , रमेश, दिनेश, प्रभावती देवी आदि लोग वार्ड नं 24 के सभासद प्रत्याशी श्रीमती अर्चना को जिताने की अपील की है ।

Advertisement

Related posts

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने किया, चित्रगुप्त भगवान की कलम पूजा और आरती बंदन

Sayeed Pathan

गैर इरादतन हत्या के आरोपियों को सत्र न्यायाधीश देवेंद्र सिंह ने, सात वर्ष कारावास की सुनाई सज़ा

Sayeed Pathan

फाइलेरिया जीवन को बोझ बना देता है, जानिए क्यों और कैसे होती है ये बीमारी और किस दवा से होती दूर

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!