उतर प्रदेशलखनऊ

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री की अध्यक्षता में संत कबीर अकादमी कार्यकारिणी की बैठक संपन्न

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पर्यटन संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने आज संत कबीर अकादमी, उ०प्र०की कार्यकारिणी की बैठक पर्यटन भवन, लखनऊ में की। बैठक में अकादमी के अब तक कराए गए कार्यों और कार्यक्रमों के साथ आगामी कार्यक्रमों और कार्यवाहियों का अनुमोदन प्राप्त किया गया।

जयवीर सिंह ने सभी पदाधिकारियों और सदस्यों के सुझाव सुने और अकादमी के उद्देश्यों के अनुरूप सभी सुझावों के साथ अकादमी के कार्यों को आगे बढ़ाने के निर्देश दिए।
बैठक में प्रमुख सचिव संस्कृति श्री मुकेश मेश्राम, विशेष सचिव संस्कृति और अकादमी के निदेशक आनंद कुमार, कार्यकारिणी सदस्य संत कबीर समाधि स्थल मगहर के महंत विचार दास, वरिष्ठ नाट्य लेखक, निर्देशक जितेंद्र मित्तल, गायक हरिप्रसाद सिंह, राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर विनोद चौधरी, लोकायन संस्थान राजस्थान से गोपाल सिंह चौहान, संस्कृति विभाग के सहायक निदेशक तुहिन द्विवेदी, अकादमी के कोशाक्ष्यक्ष अनिल कुमार खरे, अकादमी के प्रबंध सलाहकार आशुतोष द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।

Advertisement

Related posts

दिल्ली में लॉकडाउन लगते ही प्रवासियों का पलायन शुरू, कौशाम्बी व आनंद विहार बस अड्डे पर लगी हजारों की भीड़

Sayeed Pathan

संतकबीरनगर: नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने और दुष्कर्म के मामले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

Sayeed Pathan

यूपी-लॉकडाउन 4.0 में योगी सरकार ने दी बड़ी राहत,,अब इन नियम से रोज़ खुलेंगे बाजार

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!