संतकबीरनगर । आपरेशन तमंचा अभियान के तहत एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है ।
मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सोनम कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान तथा अवैध शस्त्र रखने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान *आपरेशन तमंचा* के तहत जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षो को कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में संतकबीरनगर के थाना महुली पुलिस द्वारा क्षेत्र भ्रमण / चेकिंग के दौरान सत्येन्द्र कुमार अग्रहरि पुत्र मोतीलाल अग्रहरि निवासी उमरिया बाजार थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर को कालीजगदीशपुर तिराहा के पास से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया है, अभियुक्त के विरूद्ध थाना महुली पर आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी ।