संत कबीर नगर । जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देश के क्रम में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रियंका यादव ने बताया कि दिव्यांगजन विभाग द्वारा प्रमुख योजनाओं का लाभ जैसे- दिव्यांग पेंशन, कृष्ठावस्था पेंशन, कृत्रित अंग/सहायक उपकरण, दुकान निर्माण/संचालन योजना, दिव्यांग शादी प्रोत्साहन योजना, शल्य चिकित्सा/कॉल्कियर इम्प्लांट योजना, मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल योजना तथा यू0डी0आई0डी0 कार्ड आदि कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण का वितरण शिविर आयोजन कर किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में जिलाधिकारी द्वारा जनपद के समस्त खण्ड विकास अधिकारियों, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत एवं मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये गये है कि अपने अधीनस्थ समस्त ग्राम प्रधानों/सचिव/नगर क्षेत्र के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करें, कि ग्राम पंचायत में निवासरत् दिव्यांगजन जो उक्त योजनाओं हेतु पात्र होते हुये भी लाभ से वंचित है, वें निम्नानुसार कैम्प में पहुँचकर सम्बन्धित योजनाओं के लिये चिन्हांकन करा लें। कृत्रिम अंग / सहायक उपकरण योजना में ऐसे दिव्यांगजन जिनको नियमानुसार पिछले तीन वर्ष में सहायक उपकरण जैसेरू- ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, वैशाखी, कान की मशीन, वाकर, स्मार्ट केन, ब्लाइंडकेन, लेप्रोसी किट, एम०आर०किट इत्यादि प्राप्त नही हुआ हो, ऐसे दिव्यांगजनों के आवश्यक अभिलेख जैसेरू- दिव्यांग प्रमाण पत्र, यू०डी०आई०डी० कार्ड, आधार कार्ड, दो फोटो, आय प्रमाण पत्र (तहसील स्तर पर अथवा ग्राम प्रधान द्वारा निर्गत), निवास प्रमाण पत्र एवं जाति प्रमाण पत्र सहित पंचायत सहायकों के माध्यम से पोर्टल http://divyangjanup.upsdc.gov.in/ पर ऑनलाईन आवेदन कराते हुये निम्नानुसार कैम्प में जमा कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि शिविर स्थल पर आयी टीम एवं दिव्यांगजनों के बैठने व पानी पीने की व्यवस्था सम्बंधित खण्ड विकास अधिकारी/अधिशाषी अधिकारी कराना सुनिश्चित करेगें। सहायक उपकरण चिन्हीकरण शिविर हेतु दिनांक 20 दिसम्बर 2022 को विकास खण्ड खलीलाबाद/नगर क्षेत्र खलीलाबाद और मगहर, विकास खण्ड बघौली दिनांक 21 दिसम्बर 2022 को, विकास खण्ड सेमरियांवा में दिनांक 22 दिसम्बर 2022 को, विकास खण्ड नाथनगर/नगर क्षेत्र हरिहरपुर दिनांक 23 दिसम्बर 2022 को, विकास खण्ड मेंहदावल/नगर क्षेत्र मेंहदावल में दिनांक 26 दिसम्बर 2022 को, विकास खण्ड पौली में दिनांक 27 दिसम्बर 2022 को, विकास खण्ड हैंसर बाजार में दिनांक 28 दिसम्बर 2022 को, विकास खण्ड सांथा में दिनांक 30 दिसम्बर 2022 को, तथा विकास खण्ड बेलहर कला में दिनांक 31 दिसम्बर 2022 को आयोजन किया जाएगा।
सूचना कार्यालय द्वारा प्रसारित