Advertisement
संतकबीरनगर

संतकबीरनगर के कटबन्ध गांव में अवैध कब्जे को लेकर उपजिलाधिकारी की बड़ी कार्यवाही, दिया ये कड़ा निर्देश

संत कबीर नगर । जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के आदेश के क्रम में उप जिलाधिकारी सदर अजय कुमार त्रिपाठी द्वारा आवेदक केशरी नारायण सिंह निवासी ग्राम कटबंध द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र पर कि ग्राम कटबंध के गाटा संख्या 187/0.148 हेक्0 जो राजस्व अभिलेख में गड़ही दर्ज है पर अतिक्रमण है, जिस पर उप जिलाधिकारी द्वारा ग्राम कटबन्ध में उपरोक्त गड़ही का स्थलीय तथा अभिलेखीय जांच किया गया। जिसमें पाया गया कि ग्राम में स्थित गाटा संख्या 187/0.148 हे0 राजस्व अभिलेख में गड़ही के नाम अंकित है पर भूपेंद्र सिंह पुत्र दीपनारायण सिंह का शौचालय बना हुआ था जिसको तत्काल खाली कराया गया। गड़ही के आंशिक भाग पर समशेर पुत्र रामपत,  धर्मेन्द्र पुत्र शंकर, भूपेंद्र पुत्र दीपनारायण आलोक पुत्र बंसीधर  द्वारा सागौन , बेल ,नीम, आम ,कदम जामुन  का पेड़ लगया गया है। जिसको उपजिलाधिकारी द्वारा वन विभाग से पेड़ हटवा कर गड़ही खाली करने का निर्देश दिया गया है। गड़ही का शेष भाग अपने मूल स्वरूप में है।

उपजिलाधिकारी अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि गड़ही सुरक्षित भूमि है, जिस पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण स्वीकार नहीं किया जाएगा तथा भविष्य में भी तहसील खलीलाबाद अंतर्गत सभी प्रकार की सुरक्षित भूमियों तथा ग्राम सभा की भूमि पर अभियान चलाकर अवैध अतिक्रमण हटाया जाएगा तथा अवैध अतिक्रमण कार्यों से जुर्माना भी वसूला जाएगा। मौके पर क्षेत्रीय लेखपाल राकेश यादव, राम प्रताप यादव, ग्राम प्रधान शांति देवी, आवेदक तथा अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Advertisement

Related posts

टूटने के कगार पर पहुँचे दो परिवारों में, परिवार परामर्श केन्द्र महिला थाना ने कराया सुलह-समझौता, खुशी खुशी एक साथ रहने को हुए तैयार

Sayeed Pathan

डायल -112 पीआरवी पर नियुक्त 28 पुलिस कर्मियों के 09 दिवसीय रिफ्रेशर प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्ण करने के उपरान्त, क्षेत्राधिकारी लाइन द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया

Sayeed Pathan

संतकबीरनगर पुलिस ने शान्ति भंग में, 04 अभियुक्त सहित 02 वारण्टी को किया गिरफ्तार

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!