संतकबीरनगर । पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सोनम कुमार के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अंशुमान मिश्रा द्वारा प्रभारी न्यायालय सुरक्षा अशोक कुमार यादव व भारी पुलिस बल के साथ जिला एवं सत्र न्यायालय संतकबीरनगर परिसर में पहुंचकर चेकिंग अभियान चलाया । न्यायालय परिसर में सभी आने-जाने वाले गेटों पर तैनात पुलिस कर्मियों को आने-जाने वाले लोगों की चेकिंग कर न्यायालय परिसर में जाने को निर्देशित किया गया । क्षेत्राधिकारी द्वारा न्यायालय परिसर में घूमते संदिग्ध लोगों से उनके आने का कारण पूछा गया तथा परिसर में खड़े वाहनों की तलाशी करायी गयी। क्षेत्राधिकारी महोदय द्वारा न्यायालय परिसर की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों को सुरक्षा के संबन्ध में ब्रीफ किया गया।
Advertisement