दिल्ली । Omicron BF.7 in India: कोरोना वायरस से दुनियाभर में जंग जारी है. इस बीच चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों के लिए जिम्मेदार ओमिक्रोन के सब वेरिएंट बीएफ.7 (Omicron BF.7) और बीएफ.12 (BF.12) के मामले भारत में भी पाए जाने के बाद भय का माहौल बना हुआ है. केंद्र सरकार सतर्क हो गई है. देशभर के एयरपोर्ट पर इस वायरस के लिए विदेशी यात्रियों की रैंडम सैंपलिंग (Random Sampling) शुरू हो गई है. हालांकि, केंद्र सरकार ने यह भी कहा है कि इस वायरस से घबराने की कोई जरूरत नहीं है.
ओमिक्रोन के सब वेरिएंट बीएफ.7 (Omicron BF.7) और बीएफ.12 के मामले गुजरात (Gujarat) और ओडिशा में सामने आए थे. सरकार ने इसे लेकर कई खास दिशानिर्देश भी जारी किए हैं.
Advertisement