Advertisement
अन्य

केंद्र सरकार ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ रोकने को कहा, तो कांग्रेस ने पलटवार करते पूछा ये सवाल

दिल्ली । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पत्र लिखकर उनके नेतृत्व में जारी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में कोविड नियमों का पालन सुनिश्चित करने को कहा है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने अपने पत्र में ये भी लिखा है कि ऐसा न होने की स्थिति में यात्रा स्थगित की जाए.

Advertisement

कांग्रेस पार्टी ने इस पर पलटवार करते हुए लिखा है कि क्या भारत सरकार को सिर्फ़ भारत जोड़ो यात्रा ही नज़र आ रही है.

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा है कि ‘क्या इस तरह का पत्र राजस्थान में बीजेपी के अध्यक्ष सतीश पूनिया को भेजा गया है क्योंकि वो ‘जन आक्रोश यात्रा’ निकाल रहे हैं. क्या इस तरह का पत्र कर्नाटक बीजेपी को भी भेजा गया है जो इसी तरह की यात्रा निकाल रही है.”

Advertisement

“अभी आप हवाई अड्डे पर जाइये और हवाई जहाज़ में बैठिए, न आपको मास्क लगाने को कहा जाएगा और न आपको सेनिटाइज़र दिया जाएगा. क्या भारत सरकार ने नियमों और प्रोटोकॉल की कोई घोषणा की है. क्या संसद का सत्र स्थगित कर दिया गया है?”

Advertisement

इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित एक खबर  के मुताबिक़, मनसुख मांडविया ने कहा है कि ‘मैंने मंत्रालय में विशेषज्ञों से बात की है जिसके आधार पर मैंने गहलोत और गांधी को पत्र लिखे हैं. मैंने ज़रूरी सावधानियां बरतते हुए कोविड नियमों का पालन करने के लिए कहा है. लेकिन आज सुबह से मुझसे सवाल पूछे जा रहे हैं. इस देश का स्वास्थ्य मंत्री होने के नाते ये मेरी ज़िम्मेदारी है कि कोविड का फैलाव न हो.”

उन्होंने ये भी कहा है कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी यात्रा में शामिल होने के बाद कोरोना संक्रमित हुए हैं.

Advertisement

ये पत्र सामने आने के बाद से केंद्र सरकार के रुख़ पर सवाल उठ रहे हैं क्योंकि जब कोरोना महामारी अपने चरम पर थी, उस दौर में कुंभ से लेकर बिहार और पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव हुए थे.

द टेलीग्राफ़ ने इस मुद्दे पर प्रकाशित अपनी रिपोर्ट में मौजूदा दौर और उस दौर की तुलना की है जब पश्चिम बंगाल में चुनाव हो रहे थे.

Advertisement

इस रिपोर्ट के मुताबिक़, 19 अप्रैल 2021 को पश्चिम बंगाल में अमित शाह की रैली के दौरान देश में कोरोना के संक्रमित मामलों की संख्या बीस लाख के पार थी जो अब तीन हज़ार के पार है.

Advertisement

इस रिपोर्ट में टेलीग्राफ़ ने कोरोना टास्क फ़ोर्स के अधिकारियों से हुई बातचीत का भी ज़िक्र किया है.

अख़बार के मुताबिक़, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 2021 की शुरुआत में कुंभ मेले और चुनावी रैलियों के दौरान कोविड नियमों के उल्लंघन पर क़दम नहीं उठाए थे.

Advertisement

कोविड- 19 टास्क फ़ोर्स के दो सदस्यों ने बीते साल अख़बार को बताया था कि स्वास्थ्यकर्मियों ने भीड़ जुटने से रोकने और मास्क पहनने की सलाह दी थी, लेकिन फ़ैसले लेने वालों ने चुनावी रैलियों और कुंभ मेले को नहीं रोका.

एक विशेषज्ञ ने नाम न बताने की शर्त पर कहा था – ‘कौन सुन रहा था. फैसले लेने वाले कहीं और व्यस्त थे. कई मौकों पर टास्क फोर्स एक मुखौटे जैसी संस्था थी – एक इको चैंबर जैसी, जहां नीतियों और सही कदम उठाने से जुड़ी चर्चाएं दुर्लभ थीं.’

Advertisement

सरकारी और अकादमिक संस्थानों से जुड़े विशेषज्ञ भारत में कोविड से होने वाली भारी मौतों के लिए सरकारों और आम लोगों की ओर से कोविड नियमों के उल्लंघन को ज़िम्मेदार मानते हैं.

Advertisement

Related posts

भारत मे हर चौथा व्यक्ति इस बीमारी का है शिकार

Sayeed Pathan

आठ नाबालिग लड़कियों ने मिलकर 59 साल के अधेड़ को चाकू गोदकर मार डाला, कारण जानकर चौंक जाएंगे आप

Sayeed Pathan

फाइजर गरीब देशों को सस्ती कीमत पर कोरोना कैप्सूल सप्लाई करेगी, दुनिया की आधी आबादी को मिलेगा फायदा

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!