संतकबीरनगर । दिनॉक 22.12.2022 को संतोष कुमार पुत्र स्व0 कपिल देव निवासी छितरापार थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर द्वारा सूचना दिया गया कि मेरे पिता आज सुबह लगभग 08 बजे अपने दूसरे मकान पर भैंस को चारा डालने जा रहे थे विपक्षीगण प्रमेश, हरिकेश, राकेश पुत्रगण बीपत, बीपत पुत्र बदरी, जयराजी देवी पत्नी बीपत, लक्ष्मीना देवी पत्नी हरिकेश निवासीगण छितरापार थाना दुधारा व धर्मेन्द्र पुत्र रामअवध निवासी खटियावा थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर एक राय होकर कि रास्ते के विवाद को लेकर प्राण घातक हमला कर दिया गया । मेरे द्वारा पिता को दवा इलाज कराने हेतु सेमरियावां लाया गया जहां पर डाक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया । घटना के संबन्ध में वादी की लिखित तहरीर के आधार पर थाना दुधारा पर मु0अ0सं0 538 / 2022 धारा 147 / 149 / 302 भादवि का नामजद अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर अखिल कुमार* पुलिस उपमहानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती आर0के0 भरद्वाज के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर सोनम कुमार के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अंशुमान मिश्रा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना दुधारा अनिल दुबे को अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त घटना में शामिल अभियुक्तों को मुखबिर खास की सूचना पर थाना बखिरा क्षेत्र अन्तर्गत नन्दौर चौराहे से समय 13.40 बजे गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण –
1 – प्रमेश उर्फ परमेश यादव पुत्र बीपत यादव निवासी छितरापार थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर ।
2 – हरिकेश यादव पुत्र बीपत यादव निवासी छितरापार थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर ।
3 – राकेश यादव पुत्र बीपत यादव निवासी छितरापार थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर ।
4 – धर्मेन्द्र यादव पुत्र रामअवध यादव निवासी खटियावा थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर ।
*पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0 538 / 2022 धारा 147 / 149 / 302 भादवि थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर ।
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण :- प्रभारी निरीक्षक थाना दुधारा श्री अनिल दुबे, हे0का0 रामाश्रय यादव, हे0का0 मिथिलेश चौधरी, हे0का0 रमेश मिश्र, का0 अरूण कुमार, का0 सुनील कुमार सिंह, का0 सुभम दुबे, म0आ0 प्रियंका यादव, वाहन चालक हे0का0 प्रमोद कुमार सिंह ।