संतकबीरनगर

बैंक के बकायेदारों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही, इन बकायेदारों को भेजा गया हवालात

  • तहसील खलीलाबाद में लगातार दूसरे दिन चला बाकीदारों के विरुद्ध अभियान,
  • 3 बाकीदार किए गए बंद हवालात तथा विविध मद में हुई 25 लाख की रिकार्डतोड वसूली

संत कबीर नगर । जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देश के क्रम में नायब तहसीलदार खलीलाबाद विजय कुमार गुप्ता तथा नायब तहसीलदार सेमरियावां हरे राम यादव द्वारा लगातार दूसरे दिन विविध देयों के बाकीदारों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की।‍ तहसील खलीलाबाद के कोर्ट क्लेम के 641164 रुपए के बाकीदार रामडवन पुत्र राम अचल ग्राम गौरा पार तथा कोर्ट क्लेम व बैंक के बाकी दार वीरेंद्र कुमार शर्मा पुत्र अनिल कुमार बगहिया बकाया 189475 रुपए बकाया ना जमा करने के कारण बंद हवालात किया गया। एक अन्य प्रकरण में विद्युत मद के बाकीदार सुंदर लाल यादव पुत्र जयराम ग्राम रौरापार को भी बकाया 538608 रुपए न जमा करने पर बन्द हवालात किया गया।

जिलाधिकारी द्वारा आगामी दिनों में भी इसी प्रकार बड़े बाकीदारों के विरुद्ध कार्रवाई जारी रखने हेतु निर्देशित किया था, जिसका पालन करते हुए उपजिलाधिकारी खलीलाबाद अजय कुमार त्रिपाठी ने अपने पूरे संग्रह टीम को बड़े बाकीदारों के विरुद्ध उत्पीड़क कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया, दोनों नायब तहसीलदार विजय कुमार गुप्ता तथा हरेराम यादव द्वारा क्षेत्रीय अमीनो संत कुमार श्रीवास्तव, किसुन गुप्ता, शिव कुमार वर्मा, भीम सिंह, मुनीराम वर्मा, रामअचल, सुग्रीम चौधरी आदि के साथ मिलकर तहसील के विभिन्न गांव में वसूली अभियान को जारी रखा। उप जिलाधिकारी खलीलाबाद के इस कड़े रवैया को देखते हुए बाकीदारों के मध्य हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।
सूचना कार्यालय द्वारा प्रसारित।

Advertisement

Related posts

खराब ब्लेजर बेचने पर “उपभोक्ता आयोग” ने, कैनरी लंदन फर्म के खिलाफ सुनाया ये फैसला: अधिवक्ता अंजय श्रीवास्तव

Sayeed Pathan

फाइलेरिया जान नहीं लेता, लेकिन जीवनभर परेशान जरूर करता है, फाइलेरिया उन्मूलन विषय पर, मीडिया कार्यशाला में सीएमओ ने दी जानकारी, जानिए इससे बचाव के तरीक़े

Sayeed Pathan

एंटी रोमियों टीम ने कस्बों के स्कूलों / कॉलेजों में जाकर, बालिकाओं / महिलाओं से उनकी सुरक्षा के संबन्ध में की वार्ता

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!