टॉप न्यूज़उतर प्रदेशप्रयागराज

उपमुख्यमंत्री द्वारा बैंक सखी, विद्युत सखी, बीसी सखी और स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को किया गया सम्मानित

  • उप मुख्यमंत्री ने सामुदायिक निवेश निधि एवं रिवाल्विंग फंड के तहत महिलाओं को किया चेक वितरण।

लखनऊः । उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा आयोजित स्वयं सहायता समूहों को रिवाल्विंग फंड एवं सामुदायिक निवेश निधि वितरण कार्यक्रम बुधवार को जिला पंचायत सभागार प्रयागराज में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उ0प्र0 के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने 7724 स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को रिवाल्विंग फंड एवं सामुदायिक निवेश निधि का आनलाइन हस्तातंरण बटन दबाकर किया। उपमुख्यमंत्री ने अच्छा कार्य करने वाली बी0सी सखियों, बैंक सखियों, विद्युत सखियों एवं अन्य समूह की महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर उनकों सम्मानित किया तथा सामुदायिक निवेश निधि एवं रिवाल्विंग फंड के तहत महिलाओं को चेक का वितरण किया।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार मातृत्व शक्ति को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास कर रही है। आज महिलाएं अपनी प्रतिभा शक्ति का लोहा पूरे देश में मनवा रही है। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री लगातार कार्य कर रहे है।

उन्होंने कहा कि जब तक महिलाएं शक्तिशाली नहीं होगी तब तक उनका परिवार भी शक्तिशाली नहीं हो सकता है। आज भ्रष्टाचार पर रोक लगाते हुए जो भी राशि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा भेजी जा रही है, वे सीधे लाभार्थी के खाते तक पहुंच रही है। बिचौलियों का खेल खत्म हो गया है। योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ लाभार्थिंयों तक पहुंच रहा है।

Advertisement

सरकार महिलाओं के सम्मान और आमदनी को बढ़ाने का लगातार प्रयास कर रही है। बैंक सखी, विद्युत सखी, बीसी सखी आदि स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा कार्य किया जा रहा है तथा कमीशन के द्वारा आय अर्जित कर रही है। आज महिलाएं एक जनपद एक उत्पाद के तहत भी कार्य कर अपने उत्पादों को अच्छे दामों में बेच रही है और अपनी आय में वृद्धि कर रही है। सरकार उनकी आय को बढ़ाने के लिए तत्पर है। इसके लिए इन्हें अच्छी ट्रेनिंग, ब्रांडिंग, पैकेजिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे इनके उत्पादों का अच्छा मूल्य प्राप्त हो सके।

उन्होंने कहा कि मनरेगा के अन्तर्गत होने वाले भुगतान बीसी सखियों के द्वारा कराये जाने एवं हर ग्राम सभा में विद्युत सखी हो, इसका प्रयास किया जा रहा है। प्रदेश सरकार हर परिवार के जीवन में खुशहाली लाने का प्रयास कर रही है। महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलम्बी बनाने हेतु उन्हें प्रशिक्षित किया जायेगा। उपमुख्यमंत्री ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से कहा कि प्रदेश सरकार पूरी तरह आपके साथ है, यह हम आपकों विश्वास दिलाते है। इस अवसर पर पर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ0 वी0के0 सिंह, विधायक शहर उत्तरी हर्षवर्धन वाजपेयी, विधान परिषद सदस्य सुरेन्द्र चौधरी, गणेश केसरवानी, अवधेश चन्द्र गुप्ता, विभवनाथ भारती, जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री, मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरि सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

Advertisement

Related posts

कोरोना युद्ध में कूदा नासा,इसरो,और DRDO,,ऐसे बचाएगा इंसानों की जान

Sayeed Pathan

UP Election Result: पथराव, आंसू गैस के गोले, हवाई फायरिंग, रिकाउंटिंग की जिद, पुलिस से झड़प, सिराथू सीट पर लंबे सस्‍पेंस के बाद हारे केशव प्रसाद मौर्य

Sayeed Pathan

बाबरी से मुरादाबाद वाया रतलाम : बाड़ाबंदी का अभियान: (आलेख : बादल सरोज)

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!