क्षय की पहचान में अहम भूमिका निभा रहे हैं निजी चिकित्सकों – बीजकों को जांच के लिए भेज रहे हैं
सरकार अस्पताल
– पिछले तीन वर्षों में 1127 क्षय पीड़ित जुड़े , 874 हुए स्वस
संतकबीरनगर, 6 जनवरी 2023 ।
जनपद को क्षयमुक्त बनाने के लिए जरूरी है कि लक्षण नजर आने पर जितनी जल्दी संभव हो जांच करें और टीबी की पुष्टि हो तो तत्काल उपचार जुड़ें। ऐसा न करने से एक टीबी मरीज साल भर में अनजाने में 15 लोगों को टीबी का मरीज बना सकता है। स्वास्थ विभाग से कंधे से कंधा मिलाकर अब निजी चिकित्सकों की भी जांच और इलाज में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं। पिछले तीन वर्षों में प्राइवेट चिकित्सकों ने जिले में 1127 क्षोभ को पंजीकृत करने के साथ 874 क्षत को स्वस्थ भी बनाया है।
क्षय उन्मूलन को जनान्दोलन बनाएं प्राइवेट चिकित्सक – सीएमओ
प्राइवेट चिकित्सकों को मिलते हैं 1000 रुपए
निरन्तर किया जा रहा है क्षयग्रस्त का चिन्हीकरण
कल्पित हास्पिटल की डॉ सोनी सिंह कहते हैं कि मेरी चिकित्सालय पर जो भी सनी क्षय रोगी आते हैं उनका क्षय रोग अस्पताल भेजकर उनकी सीबीआईनाट जांच कराई जाती है। अगर उसका अन्दर क्षय रोग की पुष्टि होती है, तो हम उसे जिला क्षय रोग अस्पताल से जोड़कर इलाज का आकलन करते हैं। इस वर्ष अभी तक 35 क्षयग्रस्त आश्रित का भुगतान किया गया है।