संतकबीरनगर । जनपद में मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिलाओं पर अपराधों के रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अंशुमान मिश्रा के निकट पर्यवेक्षण में थाना को0 खलीलाबाद पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 889 / 2022 धारा 376 / 323 /506 भादवि व 5/6 पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त दीपक पासवान पुत्र रामकरण निवासी मैनसिर थाना महुली जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
विदित हो कि उक्त अभियुक्त द्वारा वादिनी (पीड़िता) के साथ की दुष्कर्म की घटना कारित की गयी तथा मारपीट कर जानमाल की धमकी दी गयी थी। इस घटना पर पीड़िता द्वारा थाना स्थानीय पर दिनांक 28.12.2022 को अभियोग पंजीकृत कराया गया था । थाना को0 खलीलाबाद पुलिस द्वारा महिला अपराध की संवेदनशीलता को देखते हुए उक्त आरोपी अभियुक गिरफ्तार कर माननीय रवाना किया गया ।