अन्य

डीएम व एसपी ने ‘‘सड़क सुरक्षा माह-2023’’ के समापन अवसर पर, वितरित किया हेलमेट व प्रशस्ति पत्र

संत कबीर नगर । जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता की संयुक्त अध्यक्षता में  जनपद संतकबीरनगर में दिनांक 05.01.2023 से 04.02.2023 तक ‘‘सड़क सुरक्षा माह-2023’’ के समापन समारोह का आयोजन खलीलाबाद तहसील में किया गया।

Advertisement

उक्त कार्यक्रम में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा अपील किया गया कि यदि किसी व्यक्ति द्वारा कहीं भी दूर्घटनाग्रस्त व्यक्ति देखा जाता है तो उसका कर्तव्य बनता है कि घायल व्यक्ति की सूचना एम्बुलेन्स, डायल 112 अथवा पुलिस प्रशासन को दें।

घायल व्यक्ति की सूचना देने वाले व्यक्ति से पुलिस द्वारा कोई पुछताछ नहीं किया जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से अपील की गई कि अपने कार्यालय व आम जनता को सड़क सुरक्षा के नियमों को अपनाने हेतु प्रेरित करें, व स्वयं भी इसका पालन करें।

Advertisement

उक्त अवसर पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता से सम्बन्धित उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों/विद्यालय प्रबंधन/गुड सेमेरिटन को हेलमेट वितरण कर उन्हें प्रशस्ति पत्र दिया गया।

Advertisement

इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अनिरूद्ध कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अशुमान मिश्र, क्षेत्राधिकारी यातायात, जिला विद्यालय निरीक्षक मनमोहन शर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुुल कुमार तिवारी,, अधिशाषी अभियन्ता, यातायात निरीक्षक, सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहें।

Advertisement

Related posts

फांसी पर लटकी युवती की,पीआर वी ने ऐसे बचाई जान क्षेत्र में हो रही है प्रशंसा,प्रशस्ति पत्र से सम्मानित होगी टीम

Sayeed Pathan

सुप्रीमकोर्ट के संभावित फैसले के मद्देनजर, पुलिस ने जनता से शांति बनाये रखने की अपील की

Sayeed Pathan

दिल्ली में सुबह 1.7 डिग्री तापमान सहित पूरा उत्तर भारत, कड़ाके की सर्दी और शीतलहर की चपेट में

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!