संत कबीर नगर । जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देशन में ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’’ योजना के अंतर्गत जिला प्रोबेशन अधिकारी डा0 श्वेता त्रिपाठी एवं महिला कल्याण विभाग द्वारा नवजात कन्याओं का कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम जिला चिकित्सालय में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह, पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार सहित अन्य अधिकारीगणों द्वारा केक काटकर बच्चों के जन्म पर हर्षोल्लास जताया गया तथा नवजात बच्चियों की उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।
इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे- बेटी बचाव बेटी पढाओं, कन्या सुमंगला योजना एवं हेल्पलाइन नम्बर आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। जिला चिकित्सालय में आयोजित कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम में नव कन्याओं को फल, तैलिया, कम्बल, कपड़ा, जैतून का तेल तथा माताओं को साल एवं प्रमाण पत्र जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा उपहार स्वरूप दिया गया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अनिरूद्ध कुमार सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी डा0 श्वेता त्रिपाठी, अशोक सिंह, नारायण तिवारी, मोनिका शुक्ला सहित अन्य सम्बंधित लोग उपस्थित रहे।