Advertisement
अन्य

प्राविधिक शिक्षा परिषद की बैक पेपर परीक्षा 06 से 25 फरवरी तक

लखनऊः सचिव, प्राविधिक शिक्षा परिषद एफ0 आर0 खान ने बताया कि प्राविधिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित विषम सेमेस्टर/विशेष बैक पेपर परीक्षा, दिसम्बर-2022 आज 06 फरवरी से 25 फरवरी 2023 तक प्रदेश के 251 परीक्षा केन्द्रों पर संचालित की जा रही है। 06 फरवरी 2023 को आयोजित प्रथम दिवस की परीक्षा दो पाली यथा- प्रथम पाली (प्रातः 9.00 से पूर्वान्ह 11.30 बजे तक) एवं द्वितीय पाली (अपरान्ह 2.00 बजे से सांय 4.30 बजे तक) में शुचितापूर्ण संपन्न हुई। प्रथम पाली में 1658 परीक्षार्थी एवं द्वितीय पाली में 88 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे एवं किसी भी परीक्षार्थी को अनुचित साधन (नकल) में आरोपित नहीं पाया गया।

परीक्षा में प्रथम सेमेस्टर में 65496, तृतीय सेमेस्टर में 51512, पंचम सेमेस्टर में 45835 एवं विशेष बैक पेपर के 24378 परीक्षार्थी, इस प्रकार कुल 187221 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं। परीक्षा के नकलविहीन, निर्विघ्न एवं शुचितापूर्ण संचालन हेतु प्रदेश में 06 उड़ाका दल समूह, 06 पर्यवेक्षक एवं 10 विशेष पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गयी है। उक्त के अतिरिक्त सचिव, प्राविधिक शिक्षा परिषद, क्षेत्रीय संयुक्त निदेशक एवं निदेशक, प्राविधिक शिक्षा, उत्तर प्रदेश द्वारा भी परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया जा रहा है।

Advertisement

परीक्षा के शुचितापूर्ण संचालन हेतु समस्त परीक्षा केन्द्रों पर केन्द्र अधीक्षक की नियुक्ति की गयी है। साथ ही निजी क्षेत्र के परीक्षा केन्द्रों पर केन्द्र अधीक्षक के साथ-साथ राजकीय/अनुदानित क्षेत्र की संस्थानों में कार्यरत् अधिकारियों की स्थायी पर्यवेक्षक के रूप में तैनाती की गयी है। संस्थानों एवं छात्र/छात्राओं की सुविधा के दृष्टिगत परिषद कार्यालय में वार रूम की स्थापना की गयी है।

Advertisement

Related posts

मौसम विभाग ने फिर किया एलर्ट,आज से कई शहरों में बारिश के आसार, बढ़ेगी ठंड

Sayeed Pathan

योगी सरकार ने बुनकरों पर लागू नई बिजली बिल नीति को लिया वापस, अब फ्लैट रेट से ही, बिल जमा करेंगे बुनकर,प्रतिनिधि मंडल ने जताई खुशी,

Sayeed Pathan

फेसबुक के माध्यम से 70 लाख की रंगदारी मांगने का आरोपी अभियुक्त गिरफ्तार, 01 अदद लैपटॉप, 02 अदद मोबाइल व 1200 रुपए बरामद

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!