Advertisement
संतकबीरनगर

कैसे होगा “गांव की समस्या का गांव में समाधान”, जब जिम्मेदारों द्वारा ग्राम चौपाल की नहीं दी जा रही है निर्धारित समय की सूचना

संतकबीरनगर मिशन सन्देश । ग्रामीणों को अपनी समस्याओं के लिए जिला,ब्लॉक और तहसील के चक्कर न लगाने पड़े ,इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार जनता के द्वार जा रही है, इसी के परिप्रेक्ष्य में “गांव की समस्या गांव में समाधान” के नाम से पूरे प्रदेश में प्रत्येक शुक्रवार को ग्राम चौपालों का आयोजन किया जा रहा है यहां से न केवल विकास योजनाओं की जानकारी मिल रही है बल्कि ग्रामीण अपने सुझाव व शिकायतें यहां दर्ज करा सकते हैं।

Advertisement

इसी कड़ी में संतकबीरनगर जिले के विकास खण्ड खलीलाबाद के ग्राम पंचायत मझगावा के पंचायत भवन परिसर में शुक्रवार दिनाँक 10 फरवरी 2023 को ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता राजनारायण शुक्ला ADO (ISB) ने किया।

हैरानी की बात यहाँ यह लगी कि ग्रामीणों और ग्राम पंचायत के कर्मचारियों,यहां तक कि ग्राम प्रधान को इसकी सूचना नहीं मिली थी कि आज ग्राम चौपाल का आयोजन होना है,
ग्राम प्रधान ने दबी जुबान में बताने की कोशिश की, कि उन्हें शुक्रवार सुबह 10:30 बजे ग्राम चौपाल आयोजन की सूचना मिली ,तब आनन फानन में ग्राम प्रधान नरेंद्र ने ग्राम वासियों को सूचनाएं भेज कर चौपाल लगवाई, इस दौरान सैकड़ो ग्रामीणों ने सचिव और एडीओ आइएसबी राजनारायण शुक्ला के सामने अपनी अपनी समस्याओं से अवगत कराया । लेकिन सवाल उठता है कि ऐसे ही इस कार्यक्रम का अयोजन किया जायेगा तो क्या सरकार की मंशा पूरी होगी,

Advertisement

समाचार संकलन के समय तक एडीओ आइएसबी राजनारायण शुक्ला से मिली जानकारी के अनुसार 15 मामले आये थे, जिनमे से 2 मामलों को छोड़ सभी मामलों का मौके पर निस्तारण करा दिया गया ।

इस चौपाल में निर्धारित समय सुबह 11:00 बजे निर्धारित समय पर सचिव,और एडीओ आइएसबी राजनारायण शुक्ला पहुँच गए थे, लेकिन ग्राम प्रधान को इसकी सूचना देर से मिलने के कारण ग्राम वासियों को सूचना देने के बाद धीरे ग्राम चौपाल में ग्रामीणों का आना शुरू हो गया था,चौपाल 12 बजे के बाद शुरू की जा सकी ।

Advertisement

एडीओ आइएसबी और सचिव तथा ग्राम प्रधान ने उपस्थित जनता के बीच सुचारू रूप से चौपाल चलवाई और जनता की समस्याओं को बारी बारी से सुना और निराकरण कर लोगों को अपने स्तर से संतुष्ट किया ।

ग्राम प्रधान और ने भी ग्राम चौपाल में ग्रामीणों से संवाद किया और कहा कि गाँव के चहुंमुखी विकास एवं योजनाओं का लाभ पात्र ग्रामीणो को हर हाल में दिलाया जायेगा। उन्होंने प्राप्त सन्दर्भों/शिकायतों का त्वरित गति से निस्तारण में लोगों के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया ।

Advertisement

चौपाल में उपस्थित एडीओ आइएसबी और सचिव ने ग्रामीणों से सीधे संवाद करते हुए कहा कि हमारी सरकार गांव के गरीब, महिलाओं ,किसानों और नौजवानों के हितों को सर्वाेपरि रखकर उनके आर्थिक, शैक्षिक व सामाजिक उन्नयन के लिए कार्य कर रही है उन्होंने कहा गांव का चहुंमुखी और बहुमुखी किया जा रहा है ।

Advertisement

Related posts

Santkabir Nagar:: पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृति के लिए जनपद स्तर से अग्रसारित कराने की अंतिम तिथि 04 मार्च:-DMO

Sayeed Pathan

मुख्यमंत्री ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से की, विकास कार्यो की समीक्षा बैठक, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल को दिया ये निर्देश

Sayeed Pathan

मासिक समीक्षा बैठक में लक्ष्य के सापेक्ष धीमी प्रगति पर, असंतुष्ट नजर आए जिलाधिकारी, जिम्मेदार अधिकारियों को दिया सख्त निर्देश

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!