सईद पठान संपादक-
मिशन सन्देश संतकबीरनगर । धनघटा पुलिस ने दो दिनों पहले किराने की दूकान में हुई चोरी का पर्दाफाश किया है, साथ ही दो प्लास्टिक के बोरे मे रखा परचून का समान व एक अदद समान तौलने वाला गल्ला बाक्स के साथ 03 वाँछित अभियुक्तगण व 01 बाल अपचारी को गिरफ्तार किया है ।
पुलिस कार्यालय के मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार,पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी धनघटा दीपांशी राठौर के पर्यवेक्षण में जनपद संतकबीरनगर में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान जनपद में चोरी जैसी घटनाओं के सफल अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा जयवर्धन सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मु0अ0स0 94/2023 धारा 380 भादवि में वांछित अभियुक्तगण क्रमशः 1. बंशीलाल पुत्र रामहित निषाद
2. शिवचन्द उर्फ दिलबहार पुत्र रामभरत निषाद
3. अजय कुमार पुत्र नन्दलाल निषाद निवासीगण पड़रिया थाना धनघटा जनपद सन्तकबीरनगर तथा बाल अपचारी
4. संदीप पुत्र हरिद्वार निषाद उम्र करीब 17 वर्ष निवासी पड़रिया थाना धनघटा जनपद सन्तकबीरनगर को रामपुर बारहकोनी चौराहे से पश्चिम रामजानकी मार्ग पर दुर्गा मंदिर के पास चाय के दुकान पर चाय पीते समय गिरफ्तार किया गया है,
अभियुक्तगणों की निशानदेही पर 02 प्लास्टिक के बोरे में रखा चोरी का परचून का समान व 01 अदद समान तौलने वाला, गल्ला बाक्स बरामद करते हुए धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी करते हुए माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण*¬–
1.बंशीलाल पुत्र रामहित निषाद निवासी पड़रिया थाना धनघटा जनपद सन्त कबीर नगर ।
2. शिवचन्द उर्फ दिलबहार पुत्र रामभरत निषाद निवासी पड़रिया थाना धनघटा जनपद सन्त कबीर नगर ।
3. अजय कुमार पुत्र नन्दलाल निषाद निवासी पड़रिया थाना धनघटा जनपद सन्त कबीर नगर ।
4. बाल अपचारी संदीप पुत्र हरिद्वार निषाद उम्र करीब 17 वर्ष निवासी पड़रिया थाना धनघटा जनपद सन्त कबीर नगर ।
*बरामदगी का विवरण* – शोधी हर्रे -27 पीस , आम बम्बईया – 15 पैकेट ,पंचवटी जलजीरा 18 पीस ,पंचवटी हाजमोला 17 पीस ,चिप्स 3 पैकेट ,अंकल गोल्ट स्वीट सुपारी 52 पैकेट ,पारले टचकिन्स नमकीन 5 पैकेट , बाला जी नमकीन 5 पैकेट ,राहत गुल 21 ,तुलसी चायपती 5 पैकेट , ताजा चायपती 4 पैकेट , देशी कारतुस ताम्बाकू 12 पैकेट , श्रीराम तम्बाकू 16 पैकेट ,फेबी क्यूक 8 पैकेट ,निशा मेहदी 6 पैकेट , राजेश मिट मशाला 48 पीस ,राजेश सब्जी मसाला 25 पैकेट , राजेश मछली मशाला 8 पीस ,बाह मिट मशाला 6 पीस , वाह इंडिया खडा मशाला 6 पीस , एवरेस्ट मिट मशाला 3 पैकेट , नव किशान मिट मशाला 3 पैकेट ,डाबर वाटिका शैम्पू 27 सैशे , चीक सैम्पू 28 सैशे , सनसिल्क शैम्पू 03 सैशे , हेड एड सोल्डर शैम्पू 09 सैशे , डब शैम्पू 15 सैशे , टुथ ब्रस ओरल बी 4 पीस ,पारले जी विस्किट 4 पीस प्रिया गोल्ड सीएनसी विस्किट 4 पैकेट लेमन पफ 6 पैकेट , हल्दी पाउडर 3 पैकेट ,पारले मैजिक विस्किट 2 पैकेट , मंगल द्विप अगरबती 3 पैकेट , तिरंगा व शिवकृपा अगरबती 2 पैकेट प्रीति रस्क 6 पैकेट टाटा नमक 3 पैकेट ,स्लेजर रेकस्टो बार स्क्ब 6 पैकेट ,रम पम नूडल 7 पैकेट ,दाल अहरह 1 किग्रा ,दाल मटर 2 किग्रा ,शरौता एक पीस ,चूना कलम एक पीस , चूना 64 पीस ,पस्ता एक किग्रा , माईक्रोनी एक किग्रा ,सोया बड़ी 500 ग्राम ,सेन्टर फ्रूट 78 पीस ,सूखा मरिचा 500 ग्राम तम्बाकू 500 ग्राम पूजा बत्ती रूई 39 बन्डल , रतना 64 तम्बाकू – 1 डब्बा ,भोला एलो तमाबाकू ,गोपाली 132 तम्बाकू ,हलचल तम्बाकू एक डब्बा , मर्द चौथी पत्ती स्पेशल तम्बाकू एक डब्बा , स्नोपीक रसवा एक डब्बा ,पावर मुन्का बटी 26 पीस ।
*विवरण-*
अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में बताया गया कि दिनांक 10.02.2023 के रात रामपुर बारहकोनी चौराहे पर गुमटी से चारो लोगो ने मिलकर चोरी किया था उसी समय शोर शराबा होने के कारण हम लोग जल्दीबाजी चुराया हुआ सारा समान सफेद प्लास्टिक के बोरे मे रखकर हरिश्चन्द कशौधन के मकान के पास पूरब तरफ झाड़ झखड़ मे छुपा कर रख दिए थे । आज दिनांक 12.02.2023 को पुलिस द्वारा उक्त अभियुक्त गणों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
*गिरफ्तारी टीम*-
उ0नि0 धर्मेन्द्र कमार मिश्रा मय हमराह का0 सर्वेश कुमार यादव ,का0 संतोष यादव ।