संतकबीरनगर

बीएसए कार्यालय के महत्वपूर्ण पत्रावलियों का मजिस्ट्रेट स्तर पर कराया जाएगा सूक्ष्म परीक्षण, औचक निरीक्षण में बोले डीएम

  • डीएम ने बीएसए कार्यालय का किया औचक निरीक्षण।

संत कबीर नगर । मंडलायुक्त बस्ती मंडल, बस्ती योगेश्वर राम मिश्र के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। शासन एवं स्थानीय स्तर पर प्राप्त शिकायतों का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने कार्यालय खुलने के समय प्रातः 10:00 बजे ही बीएसए कार्यालय पर पहुंच गए और कार्यालय के सभी महत्वपूर्ण अभिलेखों सहित उपस्थिति पंजिका आदि का गहनता से निरीक्षण किया। जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान सुबह 10:30 बजे तक कार्यालय के आधे से अधिक अधिकारी कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए।

Advertisement

जिलाधिकारी ने बताया कि विगत कई दिनों से बीएसए कार्यालय में अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा कार्य के प्रति लापरवाही, भ्रष्टाचार, बेसिक शिक्षा व्यवस्था में अनियमितता, स्कूलों में अध्यापन कार्य का सुचारू संचालन न होने आदि से संबंधित शिकायतें मिल रही थी।

उन्होंने बताया कि कार्यालय में पत्रावलियों की संस्तुति/निस्तारण प्रक्रिया नियमानुसार नहीं पाई गई तथा पत्रावलियों का रखरखाव भी ठीक नहीं पाया गया। उन्होंने बताया कि महत्वपूर्ण पत्रावलियों का मजिस्ट्रेट स्तर पर सूक्ष्म परीक्षण कराया जाएगा, इसमें अनियमितता/भ्रष्टाचार पाए जाने पर संबंधित अधिकारी व कर्मचारी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाएगी।
निरीक्षण के दौरान अपर उपजिलाधिकारी नवीन श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Advertisement

Related posts

संतकबीरनगर में अब इन अस्पतालों के डॉक्टर और कर्मचारी मिले कोरोना पॉज़िटिव,, अस्पताल को सील करने की तैयारी,आज मिले 14 नए कोरोना संक्रमित

Sayeed Pathan

कोरोना पॉज़िटिव का परिवार पहुँचा भुखमरी के कगार पर,,मूकदर्शक बने जन प्रतिनिधि और जिला प्रशासन के लोग

Sayeed Pathan

सदर विधायक अंकुरराज तिवारी ने, दीप प्रज्जवलित कर रोजगार मेले का किया उद्घाटन

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!