संतकबीरनगर। बृहस्पतिवार से शुरू होने वाली उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय, पुलिस प्रशासन तथा संबंधित केंद्रों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।
जिले में 95 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 58,183 परीक्षार्थी परीशा में शामिल होंगे। इन केंद्रों की निगरानी के लिए तीन जोनल और 12 सेक्टर और 95 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। छह सचल दस्ते भी बनाए गए हैं।
जनपद में 95 परीक्षा केंद्रों पर हाईस्कूल के 30,951, इंटरमीडिएट के 27,232 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे । परीक्षा में कुल 3800 शिक्षको की ड्यूटी लगाई गई है। परिषदीय विद्यालयों से 1182 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।.
परीक्षा केंद्रों पर कक्ष निरीक्षकों और केंद्र व्यवस्थापकों की सूची भेज दी गई है। हर सचल दस्ते के साथ तीन सहयोगियों की तैनाती की गई है।
डीआईओएस मनमोहन शर्मा ने बताया कि बोर्ड परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। सभी केंद्रों पर
प्रश्नपत्र पहुंचा दिए गए हैं। नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए पूरी कड़ाई की जाएगी। कहीं से शिकायत मिलेगी तो तत्काल टीम वहां पर पहुंचेगी।