संतकबीरनगर । पुलिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता द्वारा चलाये जा रहे आपरेशन मुस्कान अभियान के तहत दिनांक 15.02.2023 को थाना दुधारा के चौकी पचपोखरी पर महेश पुत्र कुमार निवासी बेलदारी पुरवा थाना दुधारा जनपद संत कबीर नगर द्वारा सूचना दिया गया कि उसका पुत्र विवेक उम्र 05 वर्ष घर से समय करीब 5:00 बजे शाम से लापता है, इस सूचना पर चौकी पर नियुक्त कर्मियों द्वारा बच्चे की फोटो को विभिन्न वाट्सएप ग्रुप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रसारित कर तथा संभ्रांत व्यक्तियों से जानकारी प्राप्त कर त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त बच्चे को जूरी तिराहा पंचपोखरी से सकुशल बरामद किया गया । आरक्षी अमित पटेल के साथ उक्त बच्चे को उसके मां को सुपुर्दगी में दिया गया ।
बच्चे के परिजनों द्वारा थाना दुधारा पुलिस टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया गया व आमजनमानस द्वारा इसकी भूरि भूरि प्रसंशा की गयी ।