- 20 से 23 फरवरी तक क्लोज कैम्पस में तो 24 फरवरी से 3 मार्च तक घर – घर खोजेंगे क्षय रोगी
संतकबीर नगर । देश को वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त बनाने के संकल्प को साकार करने के लिए हर स्तर पर प्रयास जारी हैं | इसी के तहत शीघ्र जांच और गुणवत्ता पूर्ण इलाज पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। इसी क्रम में क्षय रोगियों के चिन्हीकरण के लिए क्षय रोगी खोजी अभियान (एसीएफ कैंपेन) 20 फरवरी से तीन मार्च तक चलाया जाएगा। समुदाय के लोग अभियान के दौरान पहुंचने वाली टीम का सहयोग करें तथा उन्हें लक्षणों के बारे में सही जानकारी दें।
जिले में कुल 10 टीबी यूनिट हैं। इसमें से एक नगरीय टीबी यूनिट भी है।
जांच के लिए 17 माइक्रोस्कोपिक सेंटर हैं जहां बलगम की जांच होती है।
दो लेड माइक्रोस्कोप है, एक सीबीनाट व चार ट्रूनाट मशीन है।
एक डीडीआरटीबी सेंटर है जिसमें चार बेड हैं।
जिले में कुल 2634 क्षय रोगी हैं जिनका इलाज चल रहा है।
इन सभी क्षय रोगियों में 166 जटिल क्षय रोगी हैं।