लखनऊउतर प्रदेश

केवाईसी अभियान में जुड़े एक करोड़ से अधिक मोबाइल नम्बर

लखनऊ: मुख्यमंत्री एवं ऊर्जा मंत्री की मंशानुरूप 01 फरवरी, 2023 से प्रारम्भ हुये केवाईसी अभियान में मात्र 15 दिनों के अन्दर एक करोड़ से अधिक उपभोक्ताओं के मोबाइल नम्बर, 65 लाख से अधिक उपभोक्ताओं के वाट्सएप नम्बर तथा 134797 उपभोक्ताओं के ई-मेल आई डी बिलिंग सिस्टम में दर्ज किया गया है।

जिन उपभोक्ताओं के मोबाइल नम्बर, वाट्सएप नम्बर तथा ई-मेल आईडी दर्ज हुई है उनको बिल सम्बन्धी जानकारी विच्छेदन तिथि, बिल भुगतान की सुविधा, विद्युत सम्बन्धी षिकायतों का तत्काल निस्तारण, लोड घटाना-बढ़ाना, विभागीय योजनायें, नये संयोजन, कैम्पों की जानकारी तथा विद्युत बाधित होने की जानकारी समय से प्राप्त होती रहेगी।

Advertisement

उ0प्र0 पावर कारपोरेशन अध्यक्ष एम0 देवराज ने यह जानकारी देते हुये बताया है कि केवाईसी अभियान सफल रहा है। हमारी कोशिश है कि सभी उपभोक्ताओं के मोबाइल नम्बर के साथ अन्य सम्पर्क के माध्यम जो उपभोक्ता प्रयोग कर रहें हैं उन्हें बिलिंग सिस्टम से जोड़ा जाये। जिससे उपभोक्ताओं की सुविधा हेतु विद्युत सम्बन्धी विभिन्न जानकारियाॅ समय से उपलब्ध करायी जाती रहें। उन्होंने विद्युत कार्मिकों को निर्देशित किया है कि उपभोक्ताओ का मोबाइल नम्बर, वाट्सएप नम्बर या ई-मेल आईडी प्राप्त करने हेतु प्रयास जारी रखें।

Advertisement

Related posts

मदरसा आधुनिक शिक्षक मुफलिसी की जिंदगी जीने को मजबूर:: जिला अध्यक्ष अ.भा.म.आ

Sayeed Pathan

अयोध्या की मस्जिद निर्माण में अड़ंगा- आवंटित 5 एकड़ जमीन पर उठा विवाद, हाईकोर्ट में में चुनौती, 08 फरवरी को सुनवाई

Sayeed Pathan

यूपी में एमएलसी बनकर ही लोग बनते रहे सीएम, 18 साल बाद सीएम लड़ेंगे विधायकी का चुनाव

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!