संतकबीरनगर

पीएम किसान सम्मान पाने वाले किसान भाई, अपनी, ई के.वाई.सी अवश्य करा लें:-सीडीओ

संत कबीर नगर । मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार ने जनपद के किसान भाईयो को अवगत कराया है कि भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पी०एम०किसान०) योजना अन्तर्गत E-Kyc एवं खाते में आधार सीडिंग/एन0पी0सी0आई0 लिंक न कराने वाले पी०एम० किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी तेरहवीं किस्त के लाभ से वंचित हो सकते है।

मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद के समस्त किसान भाईयों से अपील किया है कि अपने बैंक शाखा में सम्पर्क कर अपना आधार सीडिंग/एन0पी0सी0आई0 लिंक की कार्यवाही को अति शीघ्र पूर्ण करा लें अन्यथा की दशा में आप योजना के लाभ से वंचित हो सकते है। साथ ही अपने आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नम्बर के साथ अपने नजदीकी जन सेवा केन्द्र या स्वयं मोबाईल/निजी कम्प्यूटर से अपना म्-ज्ञलम करा लें योजना के तहत उन किसान भाईयों को योजना का लाभ प्राप्त होगा जिनके पी०एम० किसान सम्मान निधि के बैंक खाते में आधार सीडिंग/एन0पी0सी0आई0 लिंक होगी एवं E-Kyc भी पूर्ण होगी। जिन किसान भाईयो का बैंक में आधार सीडिंग/एन0पी0सी0आई0 लिंक नही हो पा रहा है, ऐसे किसान भाई नजदीकी पोस्ट ऑफिस में सम्पर्क कर इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट बैक में नया खाता खुलवा सकते है। उपरोक्त खाते में आधार सीडिंग/एन0पी0सी0आई0 लिंकिंग की व्यवस्था है।

Advertisement

 

Advertisement

Related posts

द स्कूल ऑफ इंग्लिश एजुकेशन मझगांवां के छात्र-छात्राओं की (ANNUAL SPORT MEET) में सहभागिता रही सराहनीय-: प्रबन्धक

Sayeed Pathan

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा एचडीएफसी बैंक शाखा खलीलाबाद का फीता काटकर किया गया उद्घाटन

Sayeed Pathan

सपा के प्रत्याशी जय चौबे के पक्ष में हवा का रुख मोड़ने के लिए, डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी ने लगाया पूरा जोर

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!