संतकबीरनगर । राज्य सरकार द्वारा जारी बजट किसानों नौजवानों,व्यापारियों तथा आम जन मानस के लिए कल्याणकारी बज़ट है,इस बज़ट से प्रदेश का तेजी से विकास होगा, गरीबों को मुफ्त में आवास उपलब्ध हो , प्रधानमंत्री आवास योजना में 66 प्रतिशत की वृद्धि की गई है ।
उक्त बातें संतकबीरनगर के सांसद इं. प्रवीण निषाद ने बुधवार को भाजपा जिला कार्यालय पर पत्रकार वार्ता के दौरान कही ।उन्होंने कहा जनकल्याणकारी बज़ट के माध्यम से प्रदेश का चौमुखी विकास होगा, पशुपालन और मत्स्य पालन के लिए बज़ट में 20 लाख करोड़ की वृद्धि की गई है ।
ख़लीलालाबाद रेलवे स्टेशन का विशेष तौर पर सुंदरीकरण किया जाएगा,इसके लिए 2 करोड़ रुपए का अलग से प्राविधान किया गया है, उन्होंने कहा जल्द ही ख़लीलालाबाद में बस स्टेशन बनने वाला है,इसके लिए जमीन भी चिन्हित कर ली गयी है,।
उन्होंने बताया मुखलिसपुर रोड रेलवे क्रासिंग पर अंदर पास का निर्माण भी जल्द शुरू होगा,अंडरपास बनने से मुखलिसपुर रोड का आवागमन और आसान हो जाएगा, ख़लीलाबाद से मेंहदावल बांसी रेलवे लाइन का कार्य भी जल्द शुरू होने वाला है ।
इस दौरान भाजपा के जिला अध्यक्ष जगदम्बा लाल श्रीवास्तव, पूर्व जिला अध्यक्ष राम ललित चौधरी, भाजपा नेता इं. सुधांशू सिंह, दीपू सिंह, पूर्व मगहर नगर पंचायत अध्यक्ष संगीता वर्मा, भाजपा नेत्री सुनीता अग्रहरी, सहित तमाम भाजपा नेता उपस्थित रहे,