संतकबीरनगर

खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम ने, दुकानों और निर्माण कर्ताओं से लिया खाद्य पदार्थों का नमूना, दुकानदारों और निर्माण कर्ताओं में मचा हड़कंप

संत कबीर नगर । जिलाधिकारी संदीप कुमार के आदेशानुसार एवं अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) अभिनव रंजन श्रीवास्तव के निर्देश के क्रम में आगामी होली त्योहार को देखते हुए बाजारों में सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने हेतु खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा विगत दिवस जनपद में सघन निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान बैजनाथ गुप्ता इण्डस्ट्रियल एरिया खलीलाबाद के निर्माण इकाई में निर्मित किये जा रहे कचरी का नमूना संग्रह किया गया तथा 250 किग्रा कचरी को संदेह के आधार पर सीज कर खाद्य कारोबारकर्ता के अभिरक्षा में दिया गया। जिसका मूल्य लगभग 10,000 रूपये है। नागलिया उद्योग प्रा०लि० स्थित इण्डस्ट्रियल एरिया खलीलाबाद के निर्माणशाला में निर्मित किये जा रहे चना दाल का नमूना संग्रह किया गया।

Advertisement

चंदन इमर्ती सेन्टर स्थित मेहदावल चौक, खलीलाबाद में तले जा रहे समोसे के तेल का नमूना संग्रह किया गया। रमेश गुप्ता उर्फ पट्टू मेहदावल चौक, खलीलाबाद के प्रतिष्ठान से खोया का नमूना संग्रह किया गया। तथा माधुरी ट्रेडर्स प्रोपराइटर अमित गुप्ता के प्रतिष्ठान से भी खोया का नमूना संग्रह किया गया।

Advertisement

अभिहीत अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन जे.पी. तिवारी ने बताया कि उक्त सभी नमूनों को जांच हेतु राजकीय प्रयोगशाला लखनऊ को भेजा जा रहा है। जाच रिपोर्ट प्राप्त होने पर विधिक कार्यवाही की जायेगी। निरीक्षण टीम में विनोद कुमार, राजमणि प्रजापति व धर्मराज शुक्ल खाद्य सुरक्षा अधिकारी गण सम्मिलित रहे जिसका निर्देशन अभिहित अधिकारी जय प्रकाश तिवारी द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि उक्त अभियान सतत् रूप से जारी रहेगा।

Advertisement

Related posts

मगहर चौकी के पुलिस कर्मियों ने, घर से बिछड़ी 03 वर्षीय बच्ची को ढूंढकर परिजनों को किया सुपुर्द

Sayeed Pathan

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री बेबीरानी मौर्य, और विजयलक्ष्मी गौतम ने “कान्हा गौशाला” मगहर एवं संयुक्त जिला चिकित्सालय संतकबीरनगर का किया निरीक्षण

Sayeed Pathan

जिलाधिकारी ने कोविड-19 के नये वैरियन्ट से सतर्कता के दृष्टिगत, चिकित्सालयों को अपडेट रखने के दिये निर्देश

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!