ख़लीलाबाद संतकबीरनगर । उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को लाभार्थियों तक पहुँचाने के लिए गांव की समास्या, गांव में समाधान के तहत शुक्रवार को ख़लीलाबाद विकास खण्ड के ग्राम पंचायत दलेलगंज के विद्यालय परिसर में ग्राम चौपाल का आयोजन करके ग्रामीणों समस्याएं सुनी गई।
खण्ड विकास अधिकारी विनोद मणि त्रिपाठी ने चौपाल में आए लोगों की समस्याएं सुनी और सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे मे जानकारी देते हुए ग्रामीणों से पीएम आवास, शौचालय, वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन व निराश्रित पेंशन,राशन कार्ड,किसान सम्मान निधि आदि सुविधाओं से वंचित पात्रों से बातचीत कर ग्राम प्रधान और सचिव को निर्देश देते हुए सभी मामलों का निस्तारण जल्द से जल्द कराने को कहा।
ग्राम प्रधान ने भी ग्राम चौपाल में ग्रामीणों से संवाद किया और कहा कि गाँव के चहुंमुखी विकास एवं योजनाओं का लाभ पात्र ग्रामीणो को हर हाल में दिलाया जायेगा। उन्होंने प्राप्त सन्दर्भों/शिकायतों का त्वरित गति से निस्तारण में लोगों के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया ।
इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी सहित ग्राम प्रधान रविन्द्र सिंह, सचिव संतोष कुमार पांडेय,तकनीकी सहायक आशीष पांडेय,पंचायत सहायक पवन वर्मा,एडीओ आइएसबी राजनारायण शुक्ला, एडीओ समाजकल्याण ,एडीओ महिला,सहित ग्रामीण उपस्थित रहे,