संत कबीर नगर । जिलाधिकारी संदीप कुमार के आदेशानुसार एवं अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) अभिनव रंजन श्रीवास्तव के निर्देश के क्रम में आगामी होली त्योहार को देखते हुए बाजारों में सुरक्षित खाद्य/पेय पदार्थ उपलब्ध कराने हेतु खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा जनपद में सघन निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान उमेश मिष्ठान भण्डार बखिरा चौकी के सामने की दुकान का निरीक्षण किया गया, मौके पर 14 किग्रा खोया संदूषित प्रतीत होने पर नमूना संग्रहित किया गया तथा शेष बचे लगभग 12 किग्रा खोये को विनष्ट कराया गया। जिसका मूल्य लगभग 3800 रूपये है।
इसी क्रम में गायत्री स्वीट हाउस बखिरा के पनीर का निरीक्षण किया गया तथा अधोमानक प्रतीत होने पर नमूना संग्रहित किया गया।
अजीत कुमार पुत्र राम बचन बखिरा बाजार के प्रतिष्ठान से खोया का नमूना अधोमानक प्रतीत होने पर संग्रहित किया गया तथा 05 किग्रा खोया विनष्ट कराया गया जिसका अनुमानित मूल्य 1500 रू० है।
न्यू इंडिया ए टू जेड मिनी मार्ट बनकटिया से किसमिस का नमूना संग्रहित किया गया तथा निरीक्षण में काशमिरी मिर्च महाराजा ब्रांड लगभग 60 पैकेट को बेस्ट बिफोर हो जाने के कारण नष्ट कराया गया। सोनपापडी व पंजीरी लड्डू को भी नष्ट कराया गया।
उपरोक्त प्रतिष्ठानों को साफ सफाई हेतु सुधार हेतु नोटिस जारी किया जा रहा है। अभिहीत अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन जे.पी. तिवारी ने बताया कि उक्त सभी नमूनों को जांच हेतु राजकीय प्रयोगशाला लखनऊ को भेजा जा रहा है। जाच रिपोर्ट प्राप्त होने पर विधिक कार्यवाही की जायेगी।
निरीक्षण टीम में विनोद कुमार, राजमणि प्रजापति व धर्मराज शुक्ल खाद्य सुरक्षा अधिकारी गण सम्मिलित रहे जिसका निर्देशन अभिहित अधिकारी जय प्रकाश तिवारी द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि उक्त अभियान सतत् रूप से जारी रहेगा।