संतकबीरनगर । जनमानस के सुरक्षित जीवन के लिए पुलिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर के निर्देशन में अवैध शराब बनाने वालों के विरुद्ध शनिवार दिनांक 4 मार्च 23 को अभियान चलाया गया, अभियान के दौरान भारी मात्रा में लहन व शराब बनाने की भठ्ठियों को नष्ट किया गया ।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय के मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार दिनांक 04.03.2023 को पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में अवैध शराब निर्माण, बिक्री व परिवहन के संबंध में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत क्षेत्राधिकारी मेंहदावल राजीव कुमार यादव के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक थाना मेंहदावल रविन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में मेंहदावल थानाक्षेत्र अन्तर्गत ग्राम करहना में अवैध शराब बनाने वाले कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया गया, जिसमें करहना के सुनसान मकान से अवैध कच्ची शराब बनाने की 02 भट्ठियां, करीब 05 कुंतल लहन व 50 ली0 अवैध कच्ची शराब को नष्ट किया गया तथा 02 नफर अभियुक्तो नाम पता 1- शिवचन्दर पुत्र राजू निवासी करहना 2- बाबूराम पुत्र रामचन्दर निवासीगण करहना थाना मेंहदावल जनपद सन्तकबीरनगर को 10-10 ली0 अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार करते हुए विधिक कार्यवाही अमल में लायी गयी ।
इस कार्यवाही से थाना क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों में भय का महौल व्याप्त है जिससे कि अवैध कच्ची शराब बनने व विक्रय पर रोग लग सकेगी । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अवैध शराब के निर्माण पर रोक लगाने हेतु अवैध शराब काराबारियों के खिलाफ समय समय पर अभियान चलाकर कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया ।
अभियान के दौरान मौजूद पुलिस बल – प्रभारी निरीक्षक थाना मेंहदावल रविन्द्र कुमार सिंह, उ0नि0 ओमप्रकाश यादव, का0 संजीव यादव, का0 आदित्य सिंह, का0 धर्मेन्द्र यादव, का0 कृष्णकुमार गौंड, का0 राहुल कुमार ।