संत कबीर नगर । अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने बताया है कि इस वर्ष होलिका दहन दिनांक 07.03.2023 को व रंगो का पर्व होली दिनांक 08.03.2023 को होना निश्चित है। स्थानीय चन्द्र दर्शन के अनुसार शबे बरात का त्यौहार भी उक्त तिथियों में सम्भावित है।
उन्होंने बताया कि उक्त त्यौहारों के अवसर पर विद्युत आपूर्ति, जल आपूर्ति, साफ-सफाई, अग्नि शमन से सम्बन्धित, अबैध शराब / मादक पदार्थ के विक्रय से संबंधित, मिलावटी खाद्य पदार्थ के विक्रय से संबंधित चिकित्सा व्यवस्था से संबंधित एवं किसी अन्य प्रकार के विवाद से संबंधित शिकायत हेतु एवं उसके त्वरित निस्तारण किए जाने के दृष्टिगत कार्यालय जिलाधिकारी, संत कबीर नगर पर कन्ट्रोलरूम स्थापित कर दिया गया है जिसका दूरभाष नम्बर: 05547-226505 है। उन्होंने जनपदवासियों से किसी भी शिकायत अथवा सूचना देने हेतु उक्त दूरभाष नंबर पर संपर्क करने की अपील की है।