संतकबीरनगर । दुर्घटनाओं की रोकथाम के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर के निर्देशन में शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध सघन अभियान चलाया गया ।
पुलिस कार्यालय के मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 05.03.2023 पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी यातायात अम्बरीश सिंह भदौरिया के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी यातायात परमहंश व प्रभारी अधिकारी रोडवेज टी0एन0 दूबे के नेतृत्व में मेहंदावल बाईपास, मधुकुंज तिराहा आदि स्थानों पर ड्रिंक एण्ड ड्राइव (शराब पीकर वाहन चलाने वालों ) के खिलाफ अभियान चलाया गया
इस दौरान ब्रीथ एनालाइजर मशीन ( शराब मापक यंत्र ) द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों का चेक किया गया और उन्हें सड़क एवं यातायात नियमों जैसे शराब पीकर गाड़ी न चलाना, तेज गति से गाड़ी न चलाना, गाडी चलाते समय हेल्मेट एवं सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करना इत्यादि के बारे में भी प्रेरित किया गया । साथ ही आगामी त्योहारों में शराब पीकर वाहन न चलाने की सख्त हिदायत दी गयी ।
इस दौरान उ0नि0 शस्त्र पुलिस जगदम्बा गुप्ता, का0 अजय पाण्डेय, का0 रामकरन गुप्ता, का0 प्रदीप जायसवाल सहित अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण आदि मौजूद रहे ।