Advertisement
संतकबीरनगर

पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर ने मय फोर्स, कस्बा पचपोखरी में किया पैदल मार्च, व्यापारियों, और राहगीरों से वार्तालाप करके त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की

संतकबीरनगर । पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा आगामी त्योहारों को सकुशल व भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के दृष्टिगत दुधारा क्षेत्रांतर्गत मिश्रित आबादी वाले कस्बा पंचपोखरी में भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पैदल मार्च के दुकानदारों, व्यापारियों, राहगीरों से वार्तालाप करके त्यौहारों को मिलजुल कर,शांतिपूर्ण ढ़ंग से मनाने की अपील की गई ।

पुलिस कार्यालय के मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 05.03.2023 को पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर  सत्यजीत गुप्ता द्वारा आगामी त्योहार होली, शब ए बारात को सकुशल व भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने तथा जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने व जनता में शांति व सुरक्षा का भाव उत्पन्न कराने के दृष्टिगत भारी संख्या में पुलिस बल के साथ थाना दुधारा अन्तर्गत मिश्रित आबादी वाले कस्बा व गांव पंचपोखरी के प्रमुख मार्गों तथा भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल मार्च किया गया,

Advertisement

पैदल मार्च के दौरान व्यापारियों, दुकानदारों, राहगीरों को सुरक्षा व्यवस्था के प्रति आश्वस्थ किया गया । मार्च के दौरान जनता से संवाद स्थापित कर आगामी त्यौहारों को मिलजुल कर सकुशल, शांतिपूर्ण व सौहार्द पूर्वक मनाने, अफवाह पर ध्यान न देने हेतु आमजनमानस से अपील की गई एवं जनता को पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग मिलने का भरोसा दिलाया गया ।

पुलिस अधीक्षक द्वारा मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाकर चाक चौबंद सुरक्षा-व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा प्रत्येक होलिका दहन के स्थानों पर पर्याप्त ड्यूटी लगाने तथा तथा त्योहारों के दौरान उपद्रव करने वाले आसामाजित तत्वों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना दुधारा को निर्देशित किया गया ।

Advertisement

इस दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना दुधारा अनिल कुमार दूबे, प्रभारी चौकी पचपोखरी उ0नि0 विनोद कुमार यादव, पीआरओ पुलिस अधीक्षक  संजय कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

Advertisement

Related posts

दहेज़ हत्या के मामले में आरोपी को 14 वर्ष का कठोर कारावास की सज़ा, और 5000 रुपये अर्थदंड

Sayeed Pathan

राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत होने जा रहे डॉ. अखलाख अहमद: सहारा चैरिटेबल ट्रस्ट के बढ़ते कदम

Sayeed Pathan

सीडीओ ने किया पोषण माह का शुभारंभ, लड्डू खाकर हुए भावुक, कहा “लगते हैं मेरी माँ के बनाए लड्डू”

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!