बहराइच- कोतवाली नानपारा क्षेत्र हाड़ा बसहारी के पास दिल्ली चलने वाली अनियंत्रित डग्गामार बस ने शनिवार सुबह बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौके पर मौत हो गई। ग्रामीणों ने पुलिस व परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतका के पति ने अज्ञात बस चालक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। शनिवार को सुबह करीब 11 बजे सद्दीक मड़िया निवासी फातिमा नेपाल की ओर जा रही थी। इस दौरान तेज रफ्तार अनियंत्रित बस ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि,पति अय्यूब घायल हो गए। जिन्हें सूचना पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने डग्गमार बस की जानकारी कर बस को कब्जे में ले ली है। वहीं, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। मृतका के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।