सराहनीय कार्यसंतकबीरनगर

“साथ-साथ कार्यक्रम” के तहत परिवार परामर्श केन्द्र महिला थाना द्वारा 05 परिवारों के मध्य कराया गया सुलह समझौता

संतकबीरनगर । पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर के निर्देशन में चलाये जा रहे साथ-साथ कार्यक्रम के तहत (टूटते परिवार को जोड़ने की एक पहल) परिवार परामर्श केन्द्र महिला थाना द्वारा 05 परिवारों के मध्य सुलह समझौता कराया गया ।

पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर  सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में चलाये जा रहे ‘साथ-साथ’ कार्यक्रम (टूटते परिवार को जोड़ने की एक पहल) के आयोजन में दिनांक 12.03.2023 को परिवार परामर्श केन्द्र महिला थाना जनपद संतकबीरनगर पर वरि0उ0नि0 श्यामदेव प्रसाद एवं नियुक्त सदस्य रिफातुल्लाह अंसारी की अध्यक्षता में कुल 05 मामला आए, जिसमें सुलह समझौता करवाया गया, जिसका विवरण निम्नवत हैः-

Advertisement

1- प्रथम पक्ष श्रीमती ममता गिरि पत्नी शशिशेखर भारती निवासी ग्राम तामेश्वरनाथ थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद सन्तकबीरनगर व द्वितीय पक्ष श्री शशिशेखर भारती निवासी उपरोक्त के मध्य आपसी पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था, दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी-खुशी रहने को तैयार हुए । दोनो पक्ष में आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।

2- प्रथम पक्ष श्रीमती सादिया खातून पुत्री मुस्ताक अहमद निवासी दुधारा उर्फ दोकड़ा थाना महुली जनपद सन्तकबीरनगर व द्वितीय पक्ष श्री मो0 मोहसिन अली खान पुत्र आजम अली निवासी ग्राम मो0 अच्छेमिया की कोठी थाना नानपारा जनपद बहराइच के मध्य आपसी पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था, दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी-खुशी रहने को तैयार हुए । दोनो पक्ष में आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।

Advertisement

3- प्रथम पक्ष श्रीमती बिमली पत्नी मोहन निवासी ग्राम पीढ़िया थाना दुधारा जनपद सन्तकबीरनगर व द्वितीय पक्ष श्री मोहन निवासी उपरोक्त के मध्य आपसी पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था, दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी-खुशी रहने को तैयार हुए । दोनो पक्ष में आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।

4- प्रथम पक्ष श्रीमती उषा पुत्री श्री धनई प्रसाद हरिजन निवासी ग्राम डडवा थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद सन्तकबीरनगर व द्वितीय पक्ष श्री राजू पुत्र हरिजन निवासी कर्री थाना महुली जनपद सन्तकबीरनगर के मध्य आपसी पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था, दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी-खुशी रहने को तैयार हुए । दोनो पक्ष में आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।

Advertisement

5- प्रथम पक्ष श्रीमती शान्ति देवी पुत्री विजय बहादुर चौहान निवासी जगदीशपुर उर्फ लहुरादेवा थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद सन्तकबीरनगर व द्वितीय पक्ष श्री शिवकुमार पुत्र पक्का चौहान निवासी ग्राम करणखास थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती के मध्य आपसी पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था, दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी-खुशी रहने को तैयार हुए । दोनो पक्ष में आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।

Advertisement

Related posts

पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर के निर्देशन में, जनपद पुलिस ने किया ये सराहनीय कार्य

Sayeed Pathan

थाना बेलहरकला पुलिस द्वारा छापेमारी के दौरान, अवैध कच्ची शराब बनाने 02 कुंतल लहन व शराब बनाने वाले उपकरण को कराया गया नष्ट

Sayeed Pathan

संतकबीरनगर: डीएम ने जनप्रतिनिधियों से ‘निक्षय मित्र’ बन, प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान में किया सहयोग की अपील

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!