Advertisement
अपराधसंतकबीरनगर

तहसील मेंहदावल के लेखपाल को एंटी करप्शन टीम ने, 50,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

संत कबीर नगर । जिले के मेहदावल तहसील क्षेत्र के लेखपाल अश्विनी मिश्र को पैमाइश के बदले 50000 रुपये रिश्वत लेने के आरोप में एंटी करपशन टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार जमीन की पैमाइश कराने के नाम पर लेखपाल अश्विनी मिश्र ने 50000 रुपये रिश्वत की मांग की थी। इस मामले की शिकायत के बाद एंटी करप्शन टीम द्वारा बड़ी करवाई की गई। गिरफ्तार आरोपी आरोपित के  विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है। आगे अभी और पूछताछ चल रही है,

Advertisement

शिकायतकर्ता थाना सहजनवा निवासी शैलेश कुमार पुत्र यदुवंश चौबे ने मामले की शिकायत पुलिस के एंटी करप्शन आफिस में की थी। इस पर मंगलवार को दोपहर मेंहदावल तहसील पहुंची टीम ने 50000 रुपये  रिश्वत लेते लेखपाल को रंगे हाथ दबोच लिया, बताया जाता है कि उक्त रिश्वतखोर लेखपाल मेंहदावल तहसील के भितिया में तैनात है,। जो अक्सर रिश्वतखोरी की चर्चा में रहता था

जानकारी के मुताबिक बुधवार को पहुँची टीम में प्रभारी टीम संतोष कुमार दीक्षित के नेतृत्व में निरीक्षक शिव मोहन यादव , उदय प्रताप सिंह सुबोध कुमार उप निरीक्षक विजय नारायण प्रधान, नीरज कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी चंद्रभान मिश्रा, शैलेंद्र कुमार सिंह, चंद्रभान वर्मा, कौशल कुमार राय ,आरक्षी पंकज मौर्य, दिलीप कुमार , और भक्ति दर्शन सिंह की टीम ने मेहदावल तहसील के बगल में रामनारायण चाय के चाय की दुकान से ₹50000 रिश्वत लेते हुए लेखपाल अश्विनी मिश्र को गिरफ्तार किया।

Advertisement

Related posts

अयोध्या मामले में कोर्ट के संभावित फैसले के मद्देनजर, एसपी के निर्देशन में जनपद के थानों पर हुई पीस कमेटी की बैठक,

Sayeed Pathan

संतकबीरनगर : भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच, सम्पन्न हुई “ईदुल-अज़हा” की नमाज़, पुलिस अधीक्षक खुद लेते रहे जाएज़ा

Sayeed Pathan

लक्ष्य के सापेक्ष ज्यादा हुई धान की खरीदी, 17 खरीद केंद्र हुए निरस्त

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!