Advertisement
संतकबीरनगर

एच आर इंटर कॉलेज ख़लीलाबाद में आयोजित जिला स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में, एमएमआईटी छात्र अब्दुल मोमिन को मिला प्रथम स्थान

संत कबीर नगर । मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार ने हीरा लाल इंटर कॉलेज खलीलाबाद में आयोजित जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) अभय कुमार मिश्र उपस्थित रहे । अन्य विशिष्ट अतिथि के रूप में डीपीओ श्वेता त्रिपाठी एवं दिव्यांग जन कल्याण अधिकारी प्रियंका यादव उपस्थित रहीं। निर्णायक मंडल में एमएमआईटी पॉलिटेक्निक कॉलेज से नीरा यादव, ईशान पांडेय, धर्मेंद्र, सर्वेश कुमार अरोरा, श्वेता सिंह, शिव प्रताप गौड़, प्रधानाचार्य ओ पी यादव उपस्थित रहे।

Advertisement

उल्लेखनीय है कि जिला विज्ञान क्लब जनपद संत कबीर नगर द्वारा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के निर्देशन में आज जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 55 विद्यालयों के लगभग 100 मॉडल छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शित किए जिसमें से 15 मॉडल मंडल के लिए चयनित हुए हैं ।

प्रथम द्वितीय पुरस्कार क्रमशः प्रियांशु वर्मा और अंकित गुप्ता हीरालाल रामनिवास इंटर कॉलेज से तथा तृतीय पुरस्कार आशुतोष यादव प्रेमा एजुकेशनल मेहदावल को क्रमश तीन हजार, दो हजार तथा ₹1000 की धनराशि प्राप्त चेक द्वारा प्राप्त कराई गई । इंजीनियरिंग सेक्शन में एमएमआईटी बालू शासन के छात्र अब्दुल मोमिन का प्रथम स्थान प्राप्त हुआ जिनको 3000 की नगद धनराशि चेक के माध्यम से प्रदान की गई ।

Advertisement

इस अवसर पर विज्ञान क्लब संतकबीरनगर के संबंध में निशा यादव एवं साहस अमरनाथ अभिषेक कुमार सिंह द्वारा विज्ञान के चमत्कार चमत्कारों के पीछे छुपे रहस्य का उद्घाटन करने के लिए प्रयागराज से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विशेषज्ञ प्रमोद मिश्र को बुलाया गया था जिन्होंने विभिन्न प्रकार के चमत्कारों को पहले करके दिखाया उसके बाद उसके पीछे छुपे वैज्ञानिक तथ्यों को भी छात्र छात्राओं को बताकर मंत्र मुग्ध कर दिया।

Advertisement

कार्यक्रम का संचालन भौतिक विज्ञान प्रवक्ता संत मोहन त्रिपाठी द्वारा किया गया। अंत में छात्र छात्रों के विभिन्न मॉडलों के टाप 15 की घोषणा हीरालाल रामनिवास इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राम कुमार सिंह द्वारा किया गया तथा एन आई सी के विपिन जयसवाल द्वारा इन छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। जो छात्र छात्रा मंडल स्तर पर प्रतिभाग करेंगे उनके नाम एवं उनके मॉडल क्रम से निम्न है प्रियांशु वर्मा का आईओटी बेस्ट स्मार्ट डस्टबिन, अंकित गुप्ता का लेजर सिक्योरिटी फॉर होम, आशुतोष यादव का प्रोस्थेटिक हैंड, सर्वदानंद त्रिपाठी का स्मार्ट ब्लाइंड स्टिक, रितिक मिश्रा का स्मार्ट हेलमेट, समा फिरदौस का बॉर्डर सिक्योरिटी रोबोटिक फोर्स, खुशी कश्यप का स्मार्ट ब्लाइंड ग्लासेस, अर्पिता राय का वेब 3.0, ओवैस खान का चार्जिंग स्टेशन, सौम्या पांडे का पास द रिंग गेम, कृष उर्फ रोहन कश्यप का स्मार्ट एक्सीडेंट अलर्ट, श्रेया का नेचुरल ऑर्गेनिक फार्मिंग, दिव्या का लाइ फाई, अविनाश कुमार का स्मार्ट वाटर सेवर और जितेंद्र कुमार का सेंसर टेक्नोलॉजी ।

Advertisement

 

Advertisement

Related posts

यातायात जागरूकता अभियान: पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर के निर्देशन में , यातायात नियमों के प्रति जागरूकता का अनोखा तरीका”

Sayeed Pathan

राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर युवा घेरा डालो कार्यक्रम आयोजित

Sayeed Pathan

Santkabir Nagar: अल्पसंख्यक विभाग उत्तर प्रदेश के संयुक्त निदेशक ने, संतकबीरनगर के मदरसों और निर्माणाधीन राजकीय आईटीआई का किया निरीक्षण, कमियां देख दिया कड़ा निर्देश

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!