संत कबीर नगर । उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा की अध्यक्षता में उद्यमी दिवस का आयोजन कार्यालय उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, संत कबीर नगर में किया गया।
इस अवसर पर विभिन्न औद्योगिक संगठनों एवं उद्यमियों से औद्योगिक समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया तथा उनके समस्याओं का निराकरण भी किया गया, तथा जनपद में अधिक से अधिक औद्योगिक पूँजी निवेश कराने हेतु एमएसएमई नीति- 2022 के अन्तर्गत प्रदत्त सुविधाओं पूँजी उपादान, व्याज उपादान, अवस्थापना उपादान, स्टाम्प ड्यूटी में छूट, गुणवत्ता सुधार हेतु पूँजी उपादान, पर्यावरण सुधार हेतु प्रोत्साहन एवं अन्य सुविधाओ के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से चर्चा की गयी साथ ही ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 में प्राप्त प्रस्तावों के बारें में भी उपायुक्त उद्योग द्वारा उद्यमी संगठनों के पदाधिकारियों एवं उद्यमियों से विस्तृत चर्चा की गयी।
बैठक के दौरान ओम प्रकाश, निवासी धनघटा, संत कबीर नगर द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनान्तर्गत ऋण प्राप्त कर मसाला उद्योग का कार्य करते है, जिनके द्वारा नई एम०एस०एम०ई० नीति 2022 के बारें में जानकारी चाही गयी, जिसके बारें में उपायुक्त उद्योग द्वारा विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी।
इस अवसर पर सीनियर मैनेजर क्षेत्रीय कार्यालय, बड़ौदा यू०पी० बैंक, संत कबीर नगर गौरव प्रताप सिंह, महामंत्री चैम्बर ऑफ इण्ड0, संत कबीर नगर सुभाष शुक्ला, अध्यक्ष, उ०प्र० इण्ड० एसोशिएसन, संत कबीर नगर अरविंद पाठक, सहायक प्रबन्धक पंकज कुमार पांडेय, आशीष कुमार सिंह, जितेन्द्र कुमार एवं अन्य उद्यमीगण आदि उपस्थित रहे ।
सूचना कार्यालय द्वारा प्रसारित।