Advertisement
संतकबीरनगर

कौशल विकास मिशन समिति की बैठक में, डीएम ने संबंधित को दिया ये निर्देश

संत कबीर नगर । जिलाधिकारी संदीप कुमार की अध्यक्षता में कौशल विकास मिशन योजना अंतर्गत जिला कौशल समिति एवं प्रशिक्षण प्रदाताओं बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। आकांक्षी विकास खंडों के अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रमों की सूचना कौशल विकास मिशन कार्यालय को ससमय प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा (आकांक्षी) विकास खंडों में प्राथमिकता के आधार पर प्रशिक्षण संचालित करने हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही महत्वाकांक्षी (आकांक्षी) विकास खंडों के अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रमों की सूचना कौशल विकास मिशन कार्यालय को ससमय प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया।

Advertisement

जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम के अनुसूचित बीपीएल परिवारों के लाभार्थियों के आवासीय प्रशिक्षण हेतु समाज कल्याण अधिकारी को मोबिलाइजेशन हेतु निर्देशित किया । दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना अंतर्गत एन आर एल एम समूह के महिलाओं के परिवारों के सदस्यों के मोबिलाइजेशन हेतु निर्देशित किया गया, दिव्यांग लाभार्थियों के पंजीकरण हेतु जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी को निर्देशित किया गया।

Advertisement

उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022 23 में आवंटित लक्ष्य को शीघ्र अति शीघ्र पूर्ण करने हेतु जिलाधिकारी द्वारा प्रशिक्षण प्रदाताओं को निर्देशित किया गया। उन्होंने संचालित समस्त प्रशिक्षण केंद्रों पर गुणवत्तापरक प्रशिक्षण सुनिश्चित कर पूर्ण बैचों के मूल्यांकन ससमय कराने हेतु भी निर्देशित किया । मूल्यांकन में सफल अभ्यर्थियों को स्थानीय स्तर पर प्लंबिंग, इलेक्ट्रिशियन एवं स्थानीय मांग के अनुरूप पाठ्यक्रम संचालित कर स्थानीय स्तर पर रोजगार दिलाने हेतु निर्देशित किया गया।

Advertisement

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार, उपायुक्त राष्ट्रीय आजीविका मिशन जीशान रिजवी, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र कुमार, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रियंका यादव, जिला प्रबंधक कौशल विकास मिशन, महात्मा गांधी नेशनल फेलो एवं जनपद स्तरीय अन्य अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Advertisement

Related posts

संतकबीरनगर जिले का ये गाँव हुआ हॉट स्पॉट सील

Sayeed Pathan

प्रेक्षक धनघटा द्वारा किया गया कन्ट्रोल रूम का औचक निरीक्षण,

Sayeed Pathan

विश्व जनसंख्या दिवस के प्रथम चरण में, दंपत्ति सम्पर्क पखवाड़े का हो रहा आयोजन

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!